लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे | Lycopodium 1M Benefits in Hindi

 लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे | Lycopodium 1M Benefits in Hindi

Table of Contents

जो लोग देखने में दुबले-पतले दिखाई देते हैं किंतु तेज बुद्धि वाले होते हैं।जिनकी त्वचा सूखी और सिर बड़ा होता है।जिनके पेशाब में लाल बालू के कण दिखाई देते हैं।

जो रोग भोगने के दौरान बहुत चिड़चिडे स्वभाव के हो जाते हैं और अपने को हमेशा दूसरों से बड़ा ख्याल करते हैं।

जो हमेशा मृत्यु से सम्बंधित सपने देखा करते हैं। ऐसे प्रकृति वाले रोगियों की बीमारी के इलाज में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे

लाइकोपोडियम एक एन्टीसोरिक होम्योपैथिक दवा है।इस दवा की प्रुविंग हैनीमैन ने स्वयं की थी।

यह दवा सिर से लेकर पांव तक सभी अंगों पर अपना असर दिखाती है।

यह दवा बूढ़े और बच्चों की बीमारी में ज्यादा फायदा करती है।यह दवा मुख्य रूप से पाचन तंत्र,जननांग,किडनी और लिवर से सम्बंधित बीमारी के इलाज में ज्यादा फायदा करती है।

इस दवा की क्रिया शरीर के दाहिने अंग पर ज्यादा होती है।इस लिए शरीर में होने वाले रोग लिवर,किडनी,जरायु,वात रोग, फेफड़े का रोग आदि क्यों न हो यदि शरीर की दायीं तरफ से शुरू होकर बायीं तरफ को जाय तो ऐसे रोगों के इलाज में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

इस दवा का रोग शाम को 4 बजे से रात 8 बजे के बीच बढ़ता है यह इसका विशेष लक्षण है।

लाइकोपोडियम एक गम्भीर क्रिया करने वाली होम्योपैथिक दवा है इस लिये इसका बार-बार प्रयोग करना वर्जित है।

लाइकोपोडियम के लक्षण | lycopodium symptoms in hindi

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे

निम्नलिखित लक्षणों में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के उपयोग से फायदा होता है।

• शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच मे रोग का बढ़ना।

पेट में वायु एकत्रित होने के कारण पेट फूलना व गड़गड़ाना।

• सीने में जलन होना।

• मुँह में खट्टा पानी भर आना।

• खाना खाने के बाद आलस्य आना।

• कब्ज होना।

• एक या दो कौर खाना खाते ही पेट भर जाना।

• शरीर का ऊपरी भाग पतला किन्तु निचला अंश फूल जाना।

• पेशाब के साथ लाल रंग का चूरा निकलना।

• पेशाब करने से पहले बच्चों का रोना।

• शाम को नाक से सांस न ले पाना।

• दिन-रात सूखी खांसी आना।

• बच्चे का दिन-भर रोना किन्तु रात को आराम से सोना।

• बहुत ज्यादा हस्थमैथुन करने कि वजह से मर्दाना कमजोरी आ जाना।

• पति सहवास के बाद योनि में जलन होना।

• दायीं तरफ हर्निया होना।

• दायीं तरफ के गुर्दे में पथरी होना।

आदि लक्षणों में लाइकोपोडियम 1m उपयोग से फायदा होता है।

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे | Lycopodium 1M Benefits In Hindi

निम्नलिखित लक्षणों में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

मानसिक लक्षण

लाइकोपोडियम रोगी का मानसिक लक्षण बड़ा ही अटपटा होता है। वह धर्म के सम्बंध में हमेशा बड़बड़ाता रहता है ।

इसका रोगी हमेशा थका थका से रहता है।लिखने पढ़ने में हमेशा भूल करता है।उसे शब्दों का मतलब भी याद नहीं रहता है।

वह अकेला रहना चाहता है,जब कि उसे अकेलापन से डर भी लगता है,वह चाहता है कि उसके बगल के कमरे में कोई रहे ,जिसे वह जब चाहे उसे बुला ले,इस दवा के रोगी का चित्त बहुत ही कमजोर होता है।

वह कोई काम करना नहीं चाहता है,वह काम करने से डरता है कि कहीं गलती न हो जाय।

वह किसी सभा या समाज में जाने से डरता है क्यों कि उसे अपनी योग्यता पर संदेह होता है।लेकिन  जब वह सभा या समाज में जाता है तो उसका डर दूर हो जाता है।

इसका रोगी धर्म के सम्बंध में बड़ा ही हठी होता है,धर्म के बारे में सोचते -सोचते सनकी हो जाता है, उसके चित्त में हमेशा बुरे ख्याल आते रहते हैं।

उसकी स्मरण शक्ति बहुत ही कमजोर हो जाती है,लिखनेऔर बोलने में हमेशा गलतियां किया करता है, किन्तु बुध्दिमानों की तरह हमेशा कठिन विषयों पर विचार भी किया करता है।

सिर दर्द के लक्षण

लाइकोपोडियम रोगी के सिर का दर्द पेट की गड़बड़ी से सम्बंध रखता है।

यदि लाइकोपोडियम का रोगी अपने निर्धारित समय पर भोजन न करे तो उसको सिर का दर्द शुरू हो जाता है और खाना खा लेने पर उसका सिर दर्द कम हो जाता है।

इसके रोगी का सिर का दर्द भूख से सम्बंध रखता है।रोगी को सिर का दर्द आरम्भ होने से पहले भूख लगने लगती है।

इस दवा के रोगी का सिर दर्द गर्मी से,लेटने से और बिस्तर की गर्मी से बढ़ जाता है और ठंड से और खुली हवा में रहने से कम रहता है।

शाम को 4 बजे से रात 8 बजे के बीच रोग का बढ़ना इस दवा का एक विशेष लक्षण है।

आँख के लक्षण

लाइकोपोडियम रोगी को आँखों के सामने ऐसा मालूम देता जैसे आँखों के सामने कोई पर्दा पड़ा हुआ है।

आँखों के सामने चिंगारियां उड़ती हुई दिखाई देती हैं।रोगी को किसी भी वस्तु का सिर्फ बायीं तरफ का हिस्सा दिखाई देता है।

रतौंधी को दूर करने के लिए लाइकोपोडियम एक रामबाण औषधि है।

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा की एक मात्रा का प्रयोग करने से ही रोगी को कुछ समय के अंदर ही सबकुछ दिखाई देने लगता है।

कान के लक्षण

लाइकोपोडियम रोगी के कानों से बहुत कम सुनाई देता है।उससे कोई बात कहने के लिए बहुत जोर से चिल्लाकर कहना पड़ता है तब जाकर वह सुन पाता है।

उसके कानों में हमेशा भिनभिनाहट की आवाज आती रहती है।कान से जहरीला बदबूदार मवाद आता रहता है।

न्यूमोनिया के लक्षण

लाइकोपोडियम का रोगी दिन में तो ठीक-ठाक रहता है लेकिन शाम 4 बजे के बाद से उसकी नाक बंद हो जाती है।

उसे मुँह से सांस लेना पड़ता है और सांस लेते समय उसके दोनों नकुरे पंख की तरह हिलते हैं।

फेफड़े में ढेर सारा बलगम भरा होता है जो सांस लेते समय सीने से धड़धड़ाहट की आवाज आती है।

इस प्रकार के लक्षण में लाइकोपोडियम 1m उपयोग से फायदा होता है।

पेट फूलने (अफारा) के लक्षण

लाइकोपोडियम रोगी के पेट में बहुत सारा गैस बनकर पेट एकदम से ढोल की तरह इतना फूल जाता है कि उसे सांस लेने भी तकलीफ होती है।

इसमें रोगी के पेट का नीचे का हिस्सा फूलता है, पेट फूलने पर गड़गड़ाहट होती है और पेट में हवा इधर उधर घूमती रहती है।

कब्ज के कारण बार बार मलत्याग की इच्छा होती है लेकिन यह इच्छा मलद्वार के संकोचन के कारण होती है,इसमें हवा खारिज होने और डकार आने से रोगी को आराम मिलता है।

इस प्रकार के लक्षण में लाइकोपोडियम 1M होमियोपैथिक दवा के उपयोग से फायदा होता है।

अजीर्ण रोग के लक्षण

लाइकोपोडियम रोगी को भूख तो बहुत तेज लगती है लेकिन वह जैसे ही एक या दो निवाला खाता है उसका पेट भर जाता है और वह पानी पीकर उठ जाता है।

उसे बार-बार खट्टी डकारें आती हैं।मुँह में खट्टा पानी भर आता है।डकार के साथ भोजन का कुछ अंश भी मुँह में चला आता है।

सीने में जलन होती है। ठंडी चीजें खाने पीने से पेट की तकलीफें बढ़ जाती है।

पेट के इन सभी लक्षणों में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के उपयोग से फायदा होता है।

पखाना के लक्षण

लाइकोपोडियम के रोगी को पखाने के लिये बार-बार जाना पड़ता है,पतला दस्त भी बड़ी मुश्किल से होता है।

रोगी को बहुत ही सख्त कब्ज होता है,मलत्याग करते समय मल छोटे छोटे टुकड़े के रूप में निकलता है।

इस प्रकार के लक्षण रहने पर लाइकोपोडियम के उपयोग से फायदा होता है।

पेशाब के लक्षण

पेशाब करते समय लाल रंग का चूरा निकलना लाइकोपोडियम का विशेष लक्षण है।

पेशाब करने के बाद कमर के दर्द का घट जाना,और दाहिने तरफ की किडनी में पथरी के कारण होने वाले दर्द को दूर करने के लिए लाइकोपोडियम एक रामबाण औषधि है।

स्त्रीजननेद्रिय के लक्षण

पुरुष के साथ संगम करते समय महिलाओं की योनि में होने वाले जलन और खुश्की को दूर करने, योनि से हवा निकलने आदि लक्षणों के लिए लाइकोपोडियम एक रामबाण औषधि है।

यदि स्त्रियों के दाहिने डिम्भकोष सूजन और दर्द होता हो,वह दर्द शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच बढ़ जाता है तो लाइकोपोडियम 1m उपयोग से फायदा होता है।

ज्वर के लक्षण

यदि किसी रोगी को बुखार आने का समय शाम 4 बजे 8 बजे के बीच हो तो चाहे किसी भी प्रकार का बुखार क्यों न हो लाइकोपोडियम होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से बुखार में अवश्य लाभ होगा।

वात रोग के लक्षण

शरीर के दाहिनें तरफ के अंग में होने वाले वात को दूर करने में लाइकोपोडियम एक महत्वपूर्ण होम्योपैथिक दवा है।

लाइको रोगी के वात का दर्द चलने-फिरने से कम रहता है।इस दवा के रोगी के कमर में होने वाले वात के दर्द की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि पेशाब करने के बाद कमर के दर्द में रोगी आराम मिलता है।

जोडों का दर्द बढ़ जाने पर सिर का दर्द कम हो जाता है।सिर का दर्द बढ़ने पर वात का दर्द कम हो जाता है।यह लाइकोपोडियम का एक अद्भुत लक्षण है।

पीठ में जलन के लक्षण

यदि किसी व्यक्ति के दोनों कंधों के बीच में आग जैसी जलन हो रही हो तो उसमें लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के उपयोग से फायदा  होता है।

लिवर में सूजन के लक्षण

लिवर हमेशा शरीर के दाहिनें तरफ होता है और लाइकोपोडियम की मुख्य क्रिया शरीर के दाहिनें अंग पर होती है।

इसलिए लिवर में सूजन,लिवर की जगह पर धीरे धीरे दर्द महसूस होना,पेट में गैस बनना, पेट गड़गड़ाने,बहुत तेज भूख,एक या दो निवाला खाने के बाद पेट का बिल्कुल भर जाना।

हमेशा खट्टी डकारें आना,पीलिया आदि लिवर में सूजन के कारण होने वाली बीमारियों में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

बाल झड़ने के लक्षण

जिन लोगों के बहुत कम उम्र में बाल झड़ने और सफेद होने लगते हैं।

सिर के बीचोबीच से बाल झड़कर किनारे के बाल बढ़ने लगते हैं और रोगी देखने में बिल्कुल लगने लगता है।

ऐसे लक्षणों में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के उपयोग से बालों का कम उम्र में पकना व झड़ना रुक जाता है।

हर्निया के लक्षण

यदि किसी व्यक्ति के दायीं जंघा सन्धि में बहुत तेज दर्द हो,और आतें उतर आयें तो इन लक्षणों में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा से फायदा होता है।

नामर्दी के लक्षण

ऐसे व्यक्ति जो बहुत अधिक स्त्रीसंगम करके कमजोर हो चुके हैं।जिनकी स्त्री से संगम करने की इच्छा तो बहुत रहती है लेकिन संगम करने की शक्ति बिल्कुल नहीं रहती है।

लिंग कमजोर, छोटा व ढीला पड़ जाता है।उनके नपुंसकता के लक्षण में लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा लाभ करती है।

डॉक्टर नैश कहते हैं कि जो व्यक्ति ज्यादा उम्र में दूसरी या तीसरी शादी करके अपनी स्त्री को संतुष्ट नहीं कर पाता है।

उनको लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के एक खुराक के प्रयोग से उनके जीवन का सारा नक्शा ही बदल जाता है।और उनका वैवाहिक जीवन सुख से बीतने लगता है।

किडनी में पथरी के लक्षण

जो लोग दाहिनी तरफ के गुर्दे में पथरी होने के कारण परेशान रहते हैं।उनके दाहिनें गुर्दे से लेकर मूत्र मार्ग तक दर्द होता है।

दवा करने पर पथरी निकल जाती है और फिर दोबारा पथरी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उनको लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा का महीने में एक बार प्रयोग करने से उनमें पथरी बनने की प्रक्रिया रुक जाती है।

रतौंधी के लक्षण

जो लोग दिन में तो अच्छी तरह से देख पाते हैं लेकिन उन्हें रात में बिल्कुल दिखाई नहीं देता है।

ऐसे लक्षणों में लाइकोपोडियम 1M की एक मात्रा का प्रयोग करने से कुछ ही देर में उन्हें सबकुछ दिखाई देने लगता है।

बबासीर के लक्षण

जिन लोगों को लिवर की बीमारी के कारण बबासीर की समस्या होती है।

मलद्वार से खून निकलता है और गुदा में दर्द होता है उनके बबासीर की बीमारी में लाइकोपोडियम 200 होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से फायदा होता है।

लाइकोपोडियम 1M के नुकसान | Lycopodium 1M Side Effects in Hindi

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा लेने से कुछ लोगों में निम्नलिखित दुष्प्रभाव दिखाई दे सकता हैं।
• अधिक से अधिक खुशी का एहसास होना।
• थकान या कमजोरी का अनुभव होना।
• पेट दर्द या अपच, पेट में गैस बनना।
• त्वचा पर खुजली, चकत्ते या लाल दाने होना।

इसके अलावा यदि आपको लाइकोपोडियम 1M दवा लेने से शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव दिखाई देता है, तो आपको तुरंत अपने होम्योपैथ डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

लाइकोपोडियम 1M खुराक हिंदी में | Lycopodium 1M Dosage In Hindi

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा की खुराक का चयन व्यक्ति के रोग के लक्षणों,रोगी की आयु और लिगं के आधार पर किया जाता है। लेकिन आमतौर पर, इस दवा की सुझाई गई खुराक निम्नलिखित होती है:

अधिकतम खुराक: 1M
दिन में खुराक: एक बार
सुझाई गई खुराक: 3 गोलियाँ या 3 बूंदें (दवा शक्ति के अनुसार भी भिन्न हो सकती है)
रोग के लक्षण के अनुसार, डॉक्टर की सलाह के अनुसार और वर्तमान स्थिति के आधार पर, खुराक में बदलाव किया जा सकता है।
यह दवा सीधे मुंह में डालकर या पानी में घुलाकर ली जा सकती है। लेकिन हमेशा अपने होम्योपैथिक डॉक्टर की सलाह पर इस दवा का उपयोग करें और सुझाई गई खुराक से अधिक खुराक न लें।

लाइकोपोडियम 1M कीमत. Lycopodium 1M Price

लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा की कीमत भिन्न-भिन्न ब्रांड और जगहों पर भिन्न हो सकती है। भारत में लाइकोपोडियम 1M दवा की कीमत सामान्य रूप से 100 से 200 रुपये के बीच होती है। हालांकि, इसकी वास्तविक कीमत आपकी जगह और दुकान से भी भिन्न हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने स्थानीय होम्योपैथिक दुकान से इस दवा की वास्तविक कीमत की जांच कर लें।

रोग में बृद्धि

लाइकोपोडियम का रोग ठंडी वस्तुओं के खाने-पीने से और रात में आराम करने से,और शाम 4 बजे से रात 8 बजे के बीच में बढ़ता है, लेकिन सिर का दर्द गर्मी से बढ़ता है।

रोग में कमी या आराम

गर्म वस्तुओं के खाने-पीने से,चलने फिरने से शरीर के दर्द में आराम मिलता है, लेकिन सिर के दर्द में ठंडक से आराम मिलता है।

लाइकोपोडियम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q • लाइकोपोडियम होम्योपैथिक किसके लिए प्रयोग किया जाता है?
 
Ans • लाइकोपोडियम होम्योपैथिक नामर्दी,पथरी,रतौंधी, पेट से सम्बंधित रोग और गठिया रोग के लिए प्रयोग किया जाता है।
Q • लाइकोपोडियम 1m क्या काम करती है?
 
Ans • लाइकोपोडियम 1m नपुंसकता, गुर्दे की पथरी,पेट से सम्बंधित रोग,गठिया वात आदि रोगों में अच्छा काम करती है।
Q • क्या मैं रोजाना लाइकोपोडियम 1m ले सकता हूं?
 
Ans • लाइकोपोडियम 1m एक गम्भीर क्रिया करने वाली एन्टीसोरिक होम्योपैथिक दवा है।इसलिए इसका बार-बार प्रयोग करना वर्जित है।
Q • लाइकोपोडियम होम्योपैथिक क्या है?
 
Ans • लाइकोपोडियम एक होम्योपैथिक दवा है।जिसे हिंदी में नाबेली और अंग्रेजी में क्लब माँस कहा जाता है।
Q • मुझे लाइकोपोडियम कब लेना चाहिए?
 
Ans • आपको लाइकोपोडियम सुबह खाली पेट 4 बूंद सीधे जीभ पर अथवा डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए।
Q • लाइकोपोडियम कहां मिलता है?
 
Ans • लाइकोपोडियम( नागबेली) नेपाल, सिक्किम आदि हिमालयीय क्षेत्रों में पाई जाने वाली वनस्पति है।
Q • लाइकोपोडियम को हिंदी में क्या कहते हैं?
 
Ans • लाइकोपोडियम को हिंदी में नागबेली कहते हैं।इसका वैज्ञानिक नाम लाइकोपोडियम क्लैवेटम है।
इस लेख में आपने लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे के बारे जाना।यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बतायें।
यदि लाइकोपोडियम 1M होम्योपैथिक दवा के फायदे के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment