Allium Cepa 30 Uses in Hindi | एलियम सेपा 30 के फायदे और उपयोग की पूरी जानकारी

Allium cepa 30 खाने वाले प्याज के रस को होम्योपैथिक विधि से शक्तिकृत करके बनाई जाने वाली होम्योपैथिक दवा है।

Allium Cepa 30 Uses in Hindi
Allium Cepa 30 Uses in Hindi

इस दवा का उपयोग आँखों में जलन और किरकिराहट,आँखों से लगातार पानी गिरना,आँखों की पलकों का सूजन।

नाक से पानी की तरह जलन पैदा करने वाला पतला जुकाम झड़ना और उस स्राव से ऊपरी ओठ और नाक में घाव हो जाना।

लगातार एक के बाद एक छीकें आना और सामने के माथे में दर्द होना इत्यादि लक्षणों में Allium cepa 30 uses in hindi से फायदा होता है।

इसके अलावा गर्म हवा और गर्मी में रोग का बढ़ जाना,चोट लगने या कट जाने से स्नायुओं में दर्द होना,कमजोरी की वजह से एक जगह पर पड़े रहने की इच्छा होना।

मासिक धर्म के दिनों में सिर दर्द बंद रहने और मासिक धर्म बंद होते ही सिर में दर्द होने लगना, खुली हवा में रहने से सर्दी-जुकाम में कमी होना।

सभी रोग लक्षण बायें अंग से शुरू होकर दांये अंग को जाना आदि लक्षणों में एलियम सेपा 30 के फायदा करती है।

 

एलियम सेपा 30 क्या है?

 

एलियम सेपा 30 प्लांट किंगडम की एक होम्योपैथिक मेडिसिन जो लाल प्याज से बनाई जाती है।इस दवा का प्रयोग आँख,कान,नाक,गला, श्वषन तंत्र और न्यूरेल्जिया के दर्द में किया जाता है।

 

Allium Cepa 30 Uses in Hindi | एलियम सेपा 30 के उपयोग

 

निम्नलिखित रोग लक्षणों में एलियम सेपा 30 के उपयोग से फायदा होता है।

 

सिर दर्द के लक्षण

 

इस दवा में रोगी को सिर के सामने वाले भाग में बहुत तेज दर्द होता है।रोगी ऐसा समझता है कि उसके सिर के अंदर के भाग को कोई डोरी से बांधकर खींच रहा है।

इसके साथ हो रोगी के नाक से बहुत ज्यादा पानी गिरता है और बार-बार छीकें आती हैं।सिर का यह दर्द गर्म कमरे के अंदर बढ़ जाता हैं और खुली हवा में रहने से रोगी को आराम मिलता है।

इसके अलावा जिन महिलाओं का सिर दर्द मासिक धर्म शुरू होने पर कम रहता है और मासिक धर्म बंद होने पर फिर से सिर दर्द शुरू हो जाता है तो उसमें भी Allium cepa 30 use करने से फायदा होता है।

इसे भी पढ़े

Lycopodium 30 Uses in Hindi | लाइकोपोडियम 30 के उपयोग, फायदे, साइड इफ़ेक्ट की पूरी जानकारी

 

आँखों के लक्षण

 

इस दवा में रोगी की आँखों में किरकिराहट होती है।आँखें लाल हो जाती है, आँखों में जलन व दर्द होता है।आँखों से लगातार पानी गिरता रहता है।

रोगी प्रकाश की तरफ देख नहीं सकता है।गर्म कमरे में रहने से आँखों की तकलीफ बढ़ जाती है और खुली हवा में रहने से आँखों को आराम मिलता है।

यदि इस प्रकार की आँखों से सम्बंधित तकलीफ किसी भी व्यक्ति में दिखाई देती है तो उसमें Allium cepa 30 use करने से फायदा होता है।

 

कान के लक्षण

 

यह दवा कान के दर्द के लिए भी उपयोगी होता है।यदि किसी व्यक्ति को ठंड लगकर उसके कान में दर्द होने लगे तो वहाँ पर Allium cepa 30 के उपयोग से फायदा होता है।

 

नाक के लक्षण

 

इस दवा में रोगी के नाक से लगातार पानी गिरता रहता है।बार-बार छीकें आती है।नाक से जो स्राव निकलता है उससे ऊपर के ओठ की त्वचा छिल जाती है।

रोगी को ऐसा महसूस होता है कि नाक की जड़ में पॉलिप हो गया है।नाक के अंदर खुजली और जलन होती है।गर्म कमरे के अंदर जाने से रोग बढ़ जाता है।

यदि इस प्रकार के नाक से सम्बंधित लक्षण किसी रोगी में दिखाई देता है तो उसमें Allium cepa 30 use करने से फायदा होता है।

गला के लक्षण

 

इस दवा में रोगी को हमेशा गले मे खराश बनी रहती है।रोगी को ऐसा महसूस होता है कि जैसे उसके गले में कुछ अटका हुआ है और वह उसे हमेशा खखारकर निकालने की कोशिश करता रहता है।

गले में दर्द होता है।गर्म कमरे में जाने से रोगी की तकलीफ बढ़ जाती है और खुली हवा में टहलने से गले के सभी रोगों में आराम मिलता है।

यदि गले से सम्बंधित उपरोक्त प्रकार के लक्षण किसी व्यक्ति में दिखाई देता है तो उसमें एलियम सेपा 30 का प्रयोग करने से फायदा होता है।

 

श्वसन तंत्र के लक्षण

 

इस दवा में रोगी को फेफड़े में भारीपन महसूस होता है।सांस लेने में फेफड़े में दर्द होता है। रोगी की आवाज भारी हो जाती है।

रोगी को महसूस होता है कि उसके गले में कुछ अटका हुआ है और वह उसे खांसकर बार-बार निकालने की कोशिश करता रहता है लेकिन निकलता कुछ भी नहीं है।

सांस लेने में दिक्कत होती है।रोगी का यह सभी लक्षण गर्म कमरे में जाने से बढ़ जाती है।

यदि फेफड़े से सम्बंधित ये सभी लक्षण किसी भी व्यक्ति में दिखाई देता है तो उसमें एलियम सेपा 30 के उपयोग से फायदा होता है।

 

पेट के लक्षण

 

यदि एलियम सेपा रोगी के पेट के लक्षणों की बात करें तो इस दवा में रोगी को बहुत तेज भूख लगती है।

रोगी के पेट के निचले भाग में जहाँ पर छोटी आंत जुड़ी हुई होती है वहाँ पर दर्द होता है।

पेट में गुड़गुड़ाहट होती है और इसके साथ ही बदबूदार हवा खारिज होती है।रोगी को टहलने आराम मिलता है और बैठे रहने से तकलीफ होती है।

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को कच्चे सलाद या खीरा खाकर पेट में दर्द होने लगे तो उसमें भी Allium cepa 30 use करने से फायदा होता है।

 

पेशाब के लक्षण

 

इस दवा में रोगी को पेशाब में जलन के साथ एकाएक पेशाब की इच्छा होती है।रोगी को थोड़ी-थोड़ी देर बाद बार-बार पेशाब करने जा पड़ता है।

पेशाब करने के बाद मूत्र का वेग कुछ देर के लिए शांत हो जाता है लेकिन थोड़ी देर बाद रोगी को फिर से पेशाब करने के लिए जाना पड़ता है।पेशाब लाल रंग का और झागदार होता है।

उसमें लाल रंग की रेत की तलछट बैठती है।इसके अलावा एल्बुमिनुरिया और पॉल्यूरिया के इलाज में भी Allium cepa 30 use करने से फायदा होता है।

 

हाथ-पैर के लक्षण

 

यह दवा न्यूरेल्जिया के दर्द में भी उपयोगी होता है।यदि की व्यक्ति के हाथ-पैर या शरीर के किसी अंग में चोट लगकर अथवा सर्जरी के बाद नसों के छिन्न-भिन्न होने पर उसमें स्नायु शूल का दर्द होने लगे तब इस दवा के प्रयोग से लाभ होता है।

 

अंगुलबेढ़ा

 

यह दवा हाथ की उंगलियों के नाखूनों के आस पास होने वाले सूजन व टपक के दर्द में उपयोगी है।इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति को जूते पहनने के कारण पैरों में घाव हो जाता है तो उसमें भी Allium cepa 30 use करने से फायदा होता है।

 

Allium Cepa 30 Benefits in Hindi | एलियम सेपा 30 के फायदे

Allium Cepa 30 Benefits in Hindi
Allium Cepa 30 Benefits in Hindi

 

निम्नलिखित रोगों में एलियम सेपा लाभ करती है।

 

  • यदि किसी व्यक्ति के हाथ-पैर भीगकर अथवा ठंड लगकर नाक से पानी गिरता है जिससे उस व्यक्ति के ऊपरी ओठ की त्वचा छिल जाती है तो उसमें एलियम सेपा 30 फायदा करती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को जुकाम के कारण सिरदर्द हो और खुली हवा में जाने से सिरदर्द में आराम मिलता है तो उसमें एलियम सेपा 30 फायदा करती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को सुबह उठने के बाद लगातार छीकें आये और आँखों से बिना जलन वाला पानी गिरता है तो उसमें एलियम सेपा 30 फायदा करती है।
  • यदि किसी महिला को मासिक धर्म के दिनों में सिर दर्द में आराम रहता है और मासिक धर्म बंद होने पर सिर दर्द होने लगता है तो उसमें एलियम सेपा 30 फायदा करती है।
  • यदि किसी व्यक्ति को चोट लगकर स्नायुशूल का दर्द होने लगे तो उसमें भी एलियम सेपा 30 के प्रयोग से लाभ होता है।
  • यदि किसी व्यक्ति को ठंड लगकर कान में दर्द होने लगे तो उसमें एलियम सेपा 30 के प्रयोग से लाभ होता है।

एलियम सेपा 30 के खुराक | Allium Cepa 30 Dosage in Hindi

 

Allium Cepa 30 की खुराक रोगी की आयु,लिंग तथा रोग की गम्भीरता के आधार पर अलग-अलग निर्धारित की जाती है। लेकिन सामान्य रूप से पूर्ण वयस्क लोगों में एलियम सेपा 30 की 4 से 5 बूँद को दिनभर में 3 बार लेना चाहिए।

 

एलियम सेपा 30 का उपयोग कैसे करें? |How to Take Allium Cepa 30 in Hindi

 

एलियम सेपा 30 का उपयोग करने के लिए इस दवा की 4 से 5 बूंद को एक चम्मच पानी में मिलाकर अथवा सीधे जीभ पर टपकाकर लिया जा सकता है।

 

एलियम सेपा 30 कीमत | Allium Cepa 30 Price in Hindi

 

Allium Cepa 30 होम्योपैथिक दवा की कीमत भिन्न-भिन्न ब्रांड और जगहों पर भिन्न हो सकती है।

भारत में SBL कम्पनी की Allium Cepa 30 की 30 ml दवा की कीमत सामान्य रूप से 85 रुपये है।

हालांकि, इसकी वास्तविक कीमत आपकी जगह और दुकान से भी भिन्न हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने स्थानीय होम्योपैथिक दुकान से इस दवा की वास्तविक कीमत की जांच कर लें।

 

एलियम सेपा 30 के दुष्प्रभाव | Allium Cepa 30 Side Effects in Hindi

 

एलियम सेपा 30 होम्योपैथिक प्रक्रिया से तैयार की जाने वाली दवा है।इस दवा को डॉक्टर द्वारा बताई गई मात्रा में प्रयोग करने से इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

इस लेख में आपने जाना Allium cepa 30 uses in hindi,Allium Cepa 30 Benefits in Hindi आदि के बारे में पूरी जानकारी।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.in पुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

एलियम सेपा 30 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

 

Q• एलियम सेपा 30 किस काम आता है?

Ans• एलियम सेपा 30 नाक की सर्दी,नाक की खुजली,सिरदर्द, कान का दर्द तथा स्नायुशूल के दर्द आदि को ठीक करने के काम आती है।

Q• एलियम सेपा होम्योपैथिक दवा क्या है?

Ans• एलियम सेपा प्लांटकिंगडम की होम्योपैथिक दवा है।जो खाने वाले लाल प्याज से बनाई जाती है।

Q• मैं एलियम सेपा कितनी बार ले सकता हूं?

Ans• एलियम सेपा एक अल्पकालिक दवा है।इसे आप रोग की तीब्रता के अनुसार दिनभर में कई बार ले सकते हैं।

Q• आप एलियम सेपा 30 का उपयोग कैसे करते हैं?

Ans• यदि आप एलियम सेपा 30 का उपयोग सर्दी-खाँसी के लिए करना चाहते हैं तो इसके लिए 4 से 5 बूँद दवा को 1एक चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में 3 बार कर सकते हैं।

Q• एलर्जी के लिए आप एलियम सेपा कैसे लेते हैं?

Ans• एलर्जी के लिए एलियम सेपा 30 की 4 से 5 बूंद दवा को एक चम्मच पानी में मिलाकर दिनभर में तीन बार लेना चाहिए।

Q• एलियम सेपा निकालने के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?

Ans• एलियम सेपा निकालने के लिए प्याज के कन्द का प्रयोग किया जाता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ling नसों की कमजोरी की 10 होम्योपैथिक दवा | Ling Naso Ki Kamjori Ki Homeopathic Dawa

शीघ्र स्खलन की होम्योपैथिक दवा | Shighraskhalan Ki Homeopathic Dawa

Lasoda ke fayde in hindi | Lasoda fal ke fayde