Arnica Montana 200 Benefits in Hindi | अर्निका होम्योपैथिक दवा के फायदे
Arnica Montana 200 Benefits in Hindi|अर्निका होम्योपैथिक दवा के फायदे
जो व्यक्ति मोटे-ताजे और नाटे कद के होते हैं, जो तनिक भी दर्द को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, शरीर को जरा सा छूटे ही चिढ़ जाते हैं, ऐसे व्यक्तियों के रोग के इलाज में arnica montana 200 benefits करती है।
यह दवा गिरकर चोट लगने के कारण होने वाली सभी बीमारियों,शरीर में कुचल जाने जैसा होने वाले दर्द में,मस्तिष्क विकार,लकवा,बेहोशी,अनजान में पखाना या पेशाब,सभी कामों में उदासीनता।
खून की खराबी,प्रसव के बाद होने वाला दर्द,हूपिंग खाँसी, रात को जाड़े या बरसात में रोग लक्षणों का बढ़ना,शुष्क हवा और आराम करने से रोग लक्षणों का घटना ।
शारिरिक श्रम करने और चलने-फिरने से रोग लक्षणों का बढ़ना आदि बीमारियों में arnica montana 200 use करने से फायदा होता है।अर्निका में सभी बीमारियों का आक्रमण शरीर के बाएं अंग पर होता है।
अर्निका होम्योपैथिक दवा के फायदे | Arnica Montana 200 Benefits in Hindi
यह दवा गिरकर या अन्य कारणों से लगने वाले चोट के कारण उत्पन्न सभी रोग विकारों में फायदा करती है।
यह दवा शरीर के समस्त अंगों पर अपना प्रभाव दिखाती है, तो आइये जानते हैं कि Arnica 200 homeopathic medicine किन-किन लक्षणों में फायदा करती है।
मानसिक लक्षण
इस दवा का रोगी बहुत ही चिड़चिड़े मिजाज का होता है।किसी से बात-चीत नहीं करना चाहता है।वह हमेशा अकेले रहना चाहता है।रोगी के आस-पास जरा सी हरकत होते ही डर जाता है।
रोगी रात के समय तरह-तरह के डरावने स्वप्न देखता है। कभी-कभी रात को सोते समय उसके दिल में इस तरह का दर्द होता है जैसे कि उसकी जान निकल जायेगी, लेकिन दिन के समय उसे इस तरह की तकलीफ नहीं होती है।
सिर के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को गिरकर या अन्य किसी कारण से सिर में चोट लग जाय,या सिर की हड्डी टूट जाय, जिससे उसे मस्तिष्क सम्बंधित विकार उत्तपन्न हो जाय तो उसमें Arnica 200 homeopathic medicine के प्रयोग से फायदा होता है।
आँखों के लक्षण
यदि किसी प्रकार से आंखों में चोट लगकर आँखों में खून जम जाय या आँखों के चारों तरफ काला दाग पड़ जाय तो उसमें भी Arnica Montana 200 homeopathic medicine benefits करती है।
आँखों के पुतली में चोट लगने पर सिम्फाइटम और आर्टिमिसिया बलगेररिस भी उत्तम दवा है।आँखों को बंद करने पर चक्कर आना इस दवा का एक प्रमुख लक्षण है।
चेहरे के लक्षण
चेहरे के ऊपर निकलने वाले छोटे-छोटे फोड़े(मुँहासे) जिसमें पीब जमकर ऊपर फूली हुई जगह सिकुड़ कर कड़ी हो जाय तो अर्निका 200 होम्योपैथिक दवा के खाने और अर्निका मदर टिंचर लगाने से फोड़े के अंदर पड़ी हुई पीब बाहर निकल आती है।
हृदय रोग के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को बायीं तरफ हृदय में सूई चुभता हुआ दर्द (एंजाइना पेक्टोरिस)हो रहा हो और वह दर्द बायीं तरफ के कन्धे से होता हुआ कुहनी तक जाता है तो उस स्थिति में arnica montana 200c uses से तुरन्त फायदा होता है।
दाँतों और मसूड़ों में दर्द के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति के दांतों और मसूड़ों में टपकता हुआ दर्द हो रहा हो उसके साथ मसूडों में सूजन हो तो उसमें अर्निका 200 होम्योपैथिक दवा के उपयोग से फायदा होता है।
यदि नकली दाँत लगवाने या दांत उखड़वाने के बाद मसूडों में सूजन के साथ दर्द हो रहा हो,तो उसमें भी अर्निका होमियोपैथिक दवा फायदा करती है।
खाँसी के लक्षण
अर्निका के खांसी के लक्षण बहुत ही विचित्र होता है।इसमें बच्चे को जरा सा क्रोध आते ही खाँसी आने लगता है।
इस दवा के खाँसी के लक्षण इतने प्रबल होते हैं कि खाँसी आने से पहले बच्चा रोने लगता है।
खाँसी के साथ खून के छीटें आने पर भी अर्निका 200 होमियोपैथिक दवा के उपयोग से फायदा होता है।
स्त्री-जननेंद्रिय के लक्षण
स्त्री के जननांग पर इस औषधि का विशेष प्रभाव पड़ता है।यदि किसी महिला को प्रसव के बाद उसके जरायु से खून आता हो,या जरायु में सूजन के कारण टपकता हुआ दर्द हो रहा हो तो इस दवा के प्रयोग से जरायु से खून आना बंद होकर जरायु के सूजन और दर्द में आराम मिलता है, और जरायु संकुचित होकर अपनी स्वभाविक अवस्था में आ जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें