Damiana Mother Tincture Benefits in Hindi | damiana q ke fayde in hindi

 Damiana Mother Tincture Benefits in Hindi | damiana q ke fayde in hindi

डामियाना पेड़-पौधों से बनाई जाने वाली एक होमियोपैथिक दवा है।इसका दूसरा नाम Turnera Aphrodisiaca है

यह दवा नामर्दी, शीघ्रपतन, लिंग का छोटापन, लिंग की नसों में तनाव की कमी, लिंग की नसों का कमजोर होना,वीर्य में शुक्राणुओं की कमी,स्नायविक दुर्बलता के कारण से इंद्रियां शक्तियों का घटना,वृध्दों में धारण शक्ति की कमी,पेशाब या पखाने का वेग देते समय शुक्र का निकलना आदि बीमारियों को दूर करने में Damiana Mother Tincture Benefits in Hindi करती है।

यह दवा स्त्री और पुरूष दोनों में एक समान रूप से फायदा करती है।लेकिन यह दवा महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा फायदा करती है।

ऎसे पुरूष और महिलाएं जिन्हें शारिरिक सम्बन्ध बनाने में डर लगता है,और वे सोचते हैं कि शायद मैं विस्तर पर अच्छा परफॉर्मेंस  नहीं कर पाऊंगा।उनमें Damiana Mother Tincture Benefits करती है।

इसके अलावा Damiana q. महिलाओं में होने वाले अनियमित ऋतुस्राव तथा गिरकर मेरुदंड में लगने वाले चोट में इसके नियमित प्रयोग से फायदा होता है।

Damiana Mother Tincture Benefits in Hindi | damiana q ke fayde in hindi

निम्नलिखित बीमारियों में Damiana Mother Tincture के प्रयोग से फायदा होता है।

शीघ्रपतन के लक्षण

जिन व्यक्तियों को सेक्सुअल कमजोरी बहुत ज्यादा होती है।स्त्री के साथ संगम करते समय बहुत ही जल्दी से वीर्यस्खलन (शीघ्रपतन)हो जाता है।उनकी इस बीमारी को दूर करने के लिए डामियाना होमियोपैथिक दवा फायदा करती है।

इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लक्षण

जिन व्यक्तियों को शारिरिक या मानसिक कमजोरी के कारण उनके लिंग में पूर्ण रूप से तनाव या कड़कपन नहीं आता है, तो उनके इस बीमारी में Damiana Mother Tincture Benefits करती है।

नामर्दी के लक्षण (नपुंसकता)

जिन व्यक्तियों को शारिरिक कमजोरी या अत्यधिक हस्थमैथुन करने के कारण उनके वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या कम हो गयी है।और वे अपने आप को सन्तान उत्पन्न करने में असमर्थ समझते हैं तो उनकी इस नपुंसकता को दूर करने के लिए Damiana Mother Tincture एक अमोघ औषधि है।

स्पर्मटोरिया के लक्षण

जिन लोगों को पेशाब करते समय पेशाब के रास्ते से चिपचिपा पदार्थ निकलता है या जब व्यक्ति पखाने के लिए जोर लगाता है, तो उस समय पेशाब के साथ धातु गिरता है तो उसमें भी Damiana Mother Tincture के प्रयोग से पेशाब के साथ धातु का गिरना बंद हो जाता है।

एकाएक पेशाब या पखाने का लक्षण

कुछ लोगों में यह देखा जाता है कि उन्हें अचानक से पखाना या पेशाब लग जाता है, और वह उस वेग को रोकने में असमर्थ हो जाते हैं।जिसके कारण उनके कपड़े खराब हो जाते हैं।ज्यादातर यह बीमारी बुजुर्गों में देखी जाती है।इस प्रकार की बीमारी यदि बहुत ज्यादा शारिरिक या मानसिक कमजोरी के कारण हुई हो तो उसमें  Damiana Mother Tincture का प्रयोग करने से लाभ होता है।

स्त्रिजनेन्द्रीय के लक्षण

जिन महिलाओं को मासिक धर्म नियमित समय से नहीं होता है।कभी समय से पहले आता है या कभी समय से देर में आता है, कभी दर्द कम होता है, कभी दर्द बहुत अधिक होता है तो इस अनियमितता को दूर करने के लिए Damiana Mother Tincture का प्रयोग कुछ दिनों तक लगातार करने से मासिक धर्म की समस्या ठीक हो जाती है।

रीढ़ की हड्डी में चोट के लक्षण

यदि की व्यक्ति को रीढ़ की हड्डी में चोट लगकर दर्द होने लगे,और वह दर्द बहुत दवा करने के बाद भी ठीक न ही रहा हो तो उस समय Damiana Mother Tincture का नियमित रूप से कुछ दिनों तक लगातार प्रयोग करने से फायदा होता है।

Damiana Mother Tincture Q को कब और कैसे लें।

डामियाना मदर टिंचर को इस्तेमाल करने का सबसे  अच्छा समय सुबह और शाम को होता है।
Damiana Mother Tincture का इस्तेमाल करने के लिए इस दवा की 15 से 30 बूंद की मात्रा को आधे कप ताजे पानी में मिलाकर सुबह-शाम खाना-खाने के 30 मिनट बाद प्रयोग करना चाहिए।यदि आपकी बीमारी ज्यादा गम्भीर है तो इसे आप दिनभर में तीन बार भी ले सकतें हैं।

Damiana Mother Tincture Q को किस उम्र में लेना चाहिए।

Damiana Mother Tincture Q प्लांट किंगडम की मेडिसिन है। इस दवा की मुख्य क्रिया स्त्री और पुरुष के जनन अंगों पर होती है। यह दवा जननांगों में आयी कमजोरी को दूर करने के लिए प्रयोग की जाती है। इसलिए इस दवा का प्रयोग 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को करना ज्यादा सुरक्षित रहता है।

Damiana Mother Tincture Q के नुकसान दुष्प्रभाव | Damiana Mother Tincture Q side effect in Hindi –

डामियाना मदर टिंचर पेड़-पौधों से बनाई जाने वाली होमियोपैथिक मेडिसिन है।इस दवा का डॉक्टर के द्वारा सिपारिस की गई मात्रा में उपयोग करने से इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होता है।
Damiana Mother Tincture को 15 से 30 बूंद की मात्रा में खाना-खाने के आघे घण्टे बाद आधा कप ताजे पानी में मिलाकर सुबह-शाम लेने से इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होता है।
इस लेख में आपने जाना Damiana Mother Tincture Benefits in Hindi के बारे में पूरी जानकारी।यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमे जरूर बताएं।
यदि Damiana Mother Tincture Benefits in Hindi के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़े

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.