Nux Vomica 30 Benefits in Hindi|नक्स वोमिका 30 के फायदे
नक्स वोमिका एक होम्योपैथिक दवा है।जो कुचले के बीज को होम्योपैथिक विधि द्वारा शक्तिकृत करके यह दवा बनाई जाती है।जो लोग बहुत चिड़चिड़े मिजाज के होते हैं।शरीरिक श्रम बिल्कुल नहीं करते हैं और मानसिक परिश्रम ज्यादा करते हैं और हमेशा पेट सम्बन्धी गड़बड़ी की शिकायत किया करते हैं उनके रोग के इलाज में Nux Vomica 30 Benefits करती है।
खाने-पीने की चीजों में जो स्थान नमक को प्राप्त है वही स्थान होम्योपैथिक दवाओं में नक्स वोमिका को प्राप्त है।सिर से लेकर पांव तक सभी अंगों पर इस दवा की विशेष क्रिया होती है।इस दवा के प्रयोग से मानव-शरीर की लगभग एक तिहाई बीमारी आराम हो जाती है।
नक्स वोमिका के लक्षण
किसी भी होमियोपैथिक दवा का प्रयोग करने से पहले उस दवा के लक्षणों को भली भांति जान लेना आवश्यक है क्योंकि होमियोपैथिक
चिकित्सा एक लाक्षणिक चिकित्सा पद्धति है।
क्योंकि होमियोपैथिक में रोग के नाम कोई भी दवा नहीं है।इस लिए आज हम नक्स वोमिका के लक्षणों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहें है, जो निम्नलिखित है।
• रोगी को बार बार पखाने जाने की इच्छा,परन्तु पखाना खुलकर न होना।
• रोगी को बार बार पेशाब लगती है,लेकिन हर बार बहुत थोड़ा पेशाब होता है,पेशाब करते समय पेशाब में जलन होती है।
• सुबह खाना खाने के बाद जी मिचलता है।
• बायीं तरफ जांघ के पास ऐसा दर्द मानो आँतें उतर गई है।
• एक बार पतले दस्त,तो एक बार कब्ज होना।
• स्त्रियों में मासिकधर्म बहुत जल्दी-जल्दी होना,और बहुत अधिक मात्रा में होना।
• जरायु में दर्द के साथ बहुत अधिक श्वेत-प्रदर होना।
• मुँह में कड़वा पानी भर आना।
• कमर में बहुत तेज दर्द,और उस दर्द का करवट बदलने पर बहुत अधिक बढ़ जाना।
• दिन में पतली सर्दी झड़ना और रात में नाक का बन्द हो जाना।
• खाना खाने के 2 से 3 घण्टे बाद पेट में दर्द होना।
ये ही नक्स वोमिका के प्रमुख लक्षण हैं।उपरोक्त सभी लक्षणों में Nux Vomica 30 के उपयोग से फायदा होता है।
Nux Vomica 30 Benefits in Hindi |नक्स वोमिका 30 के फायदे
निम्नलिखित रोग लक्षणों में नक्स वोमिका के उपयोग से होता है।
मानसिक लक्षण में (Mental Symptoms)
नक्स वोमिका के रोगी की मानसिक अवस्था बड़ी ही विचित्र होती है। वह जरा सी बात पर क्रोधित हो जाता है।हर बात में दूसरों का दोष निकालने वाला और सबको बुरा-भला कहने वाला होता है।
उसे शोर-गुल,गीत-संगीत और दूसरों से बात चीत करना विल्कुल अच्छा नहीं लगता है।ऐसे रोगी जो मानसिक परिश्रम ज्यादा करते हैं, शारिरिक परिश्रम नहीं करते हैं, हमेशा नशीले पदार्थों का सेवन किया करते हैं।
जिनके मन में घबराहट और बेचैनी रहती है, आत्महत्या करने की इच्छा होती है।परन्तु मरने से डर लगता है, उनके इस मानसिक अवस्था के इलाज में nux vomica 30 benefits करती है।
मुँह छालों के लक्षण में (Stomatitis)
यदि किसी व्यक्ति को पेट की खराबी के कारण मुँह में बार-बार छाले हो जाते हैं और उसके साथ पेट में जलन,गैस बनने और कब्ज की समस्या हो तो उसमें नक्स वोमिका होम्योपैथिक मेडिसिन फायदा करती है।
दाँत दर्द के लक्षण में (Toothache)
यदि ठंड लगकर दांतों में दर्द होने लगे,दर्द ठंडी हवा और ठंडा पानी लगने या खाना खाने के बाद दाँत का दर्द बढ़ जाता है और गरम पानी से दर्द में कमी होती है तो उसमें नक्स वोमिका फायदा करती है।
सर्दी-जुकाम में (Common Cold)
इस दवा में रोगी को खुश्क,ठंडी मौसम से जुकाम शुरू होता है,छीकें आती है और नाक से पनीला स्राव बहता है।रोगी को पूरे शरीर में ऐसी ठंड लगती है कि आग के पास बैठे रहने पर भी थरथर कांपता है।
रोगी आग के पास से हटना नहीं चाहता है।जरा सी ठंडी हवा लग जाये,जरा सा भी हिले-डुले तो ठंड लगती है।ऐसा भी हो सकता है कि रोगी को बाहरी त्वचा पर गर्मी लगे और भीतर ठंड लगे।
खुली हवा में नाक बंद होना,पनीले स्राव के साथ नाक बंद होना,बन्द कमरे में नाक बहने लगना आदि लक्षणों में nux vomica 30 benefits करती है।
बदहजमी,अजीर्ण रोग में (Indigestion)-
इस दवा में रोगी को खाना-खाने के(तुरन्त बाद दर्द ऐनाकार्डियम) दो घण्टे बाद पेट में दर्द होने लगता है।पेट में ढेर सारी हवा भरकर पेट फूलने लगता है।पेट भारी और पत्थर की तरह कड़ा हो जाता है।
पेट में हवा इस कदर भर जाती है कि वह पेट के पर्दे को ऊपर की ओर धक्का देने लगती है जिससे दिल की धड़कन बढ़ जाती है।रोगी यही सोचता है कि उसे दिल की कोई बीमारी हो गयी है लेकिन यह तो केवल पेट में हवा भरने के कारण से होता है।
बहुत ज्यादा खाने से,शराब पीने से,अच्छी-अच्छी चीजें खाने से और आलस्य पूर्ण जीवन बिताने से यदि पाचन शक्ति घटकर अजीर्ण रोग हो जाय तो वहाँ पर नक्स वोमिका 30 के उपयोग से फायदा होता है।
कब्ज के लक्षण में (Constipation)
कब्ज को दूर करने के लिए नक्स वोमिका एक रामबाण होम्योपैथिक दवा है।इस दवा में रोगी बार-बार पखाने के लिए जाता है और हर बार यही सोचता है कि पेट पूरा साफ नहीं हुआ है,थोड़ा पखाना बाकी रह गया है।
इसलिए उसे बार-बार पखाने जाना पड़ता है।यह कब्ज पखाना कड़ा होने की वजह से नहीं होता है बल्कि आँतों की नियमित क्रिया खराब होने के कारण से होता है।
आँतों की नियमित क्रिया खराब होने के कारण बार-बार पखाने जाने के लक्षण में नक्स वोमिका 30 फायदा करती है।
पतले दस्त के लक्षण में (Diarrhoea
ज्यादा गरिष्ट या मसालेदार भोजन करने के बाद या रात में जागने की वजह से पतले दस्त आने लगे,और ऐसे दस्त बार बार और थोड़ा-थोड़ा हो,और दस्त सबेरे के समय ज्यादा हो तो ऐसे दस्त के लक्षण में नक्स वोमिका फायदा करती है।
आँव और पेचिश के लक्षण में (Dysentery)
पेचिश के लक्षणों में भी नक्स वोमिका फायदा करती है।इसमें रोगी को मलत्याग करने से पहले पेट में ऐंठन और दर्द होता है।
पखाना हो जाने के बाद पेट के ऐंठन और दर्द में कुछ समय के लिए कमी हो जाती है।
पेट फूलने के लक्षण में (Flatulance)
इस दवा में रोगी को खाना-खाने के दो घंटे बाद पेट में दर्द होने लगता है और हवा भर जाती है और पेट फूल कर ढोल की तरह हो जाता है, नाभि के आस-पास दर्द होता है।
रोगी को बार-बार पाखाने जाने के लिए जाने की इच्छा रहती है, लेकिन पाखाना हो जाने के बाद भी रोगी को ऐसा लगता है कि पेट पूरी तरह साफ नहीं हुआ है, पेट में थोड़ा पाखाना बाकी रह गया है।
जो लोग पेट साफ करने के लिए हमेशा जुलाब का सेवन किया करते हैं उनके पारी के पतले दस्त,कब्ज और अफारा की बीमारी में नक्स वोमिका 30 फायदा करती है।
पेट दर्द के लक्षण में (Stomach Ache)
जो लोग ज्यादा मसालेदार और गरिष्ट भोजन करते हैं, उनके बदहज्मी की वजह से पैदा हुए पेट दर्द में नक्स वोमिका फायदा करती है। इस दवा में रोगी को खाना-खाने के एक से दो घंटे बाद पेट में दर्द शुरू होता है।
थोड़ा-सा खाने से भी पेट में हवा भर जाती है, पेट फूल कर भारी लगने लगता है।रोगी को पेट में दर्द ज्यादातर नाभि के चारो ओर ऐंठन और मरोड़वाला (Cramping Pain) होता है।
रोगी को पाखाना जाने के बाद पेट दर्द में कुछ देर के लिए राहत मिलती है उसके बाद पुनः पेट में ऐंठन व दर्द शुरू हो जाता है।
मिचली के लक्षण में ( Vomiting)
यदि किसी को ज्यादा मसालेदार खाना खा लेने या रात्रि में जागने के कारण पाचन तंत्र बिगड़ने से होने वाली उल्टियों में नक्स वोमिका फायदा करती है।
इस दवा में व्यक्ति को खाना-खाने के एक से दो घण्टे बाद, पेट फूल जाता है और भारी लगने लगता है। व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि पेट में कोई पत्थर जैसी कोई कड़ी चीज रखी हुई है।
खट्टी और कड़वी डकारें आती हैं,मुँह में खट्टा पानी भर आता है । नाभि के चारों ओर मरोड़ता हुआ दर्द होता है, जी में मिचलाहट और पित्त की कै होती हैं।
हिचकी के लक्षण में (Hiccough)
ज्यादा मांस मदिरा या तम्बाकू के सेवन करने से, आइसक्रीम खाने से, बहुत ज्यादा पूरी कचौड़ी या मसालेदार चीजें खाने से,कलेजे में जलन हो और खट्टी डकारों के साथ अगर हिचकियाँ आएँ तो उसमें नक्स वोमिका 30 के उपयोग से फायदा होता है।
अजीर्ण रोग के लक्षण में (Dyspepsia)
इस दवा में रोगी जो कुछ खाता-पीता है वह अच्छी तरह से पच नहीं पाता है।खाने के एक से दो घण्टे बाद पेट में ऐंठन या मरोड़ का दर्द होता है।
जिसके कारण रोगी एकदम बेचैन हो जाता है।कब्ज रहता है।थोड़ा सा कुछ खाते ही वमन होने लगता है।लगातार तकलीफ देने वाली ओकाई आती है।
पेट में हवा भरकर पेट फूल जाता है।गर्म पानी पीने से रोगी को कुछ आराम लगता है।यदि यह बीमारी रात में जागने,ज्यादा मसालेदार खाना खाने या शराब आदि पीने के कारण हो जाय तो उसमें नक्स वोमिका फायदा करती है।
हर्निया के लक्षण में (Hernia)
इस दवा में रोगी को बायीं तरफ के तलपेट में दर्द के साथ आंत उतरने में नक्स वोमिका फायदा करती है,जबकि दायीं तरफ के हार्निया में लाइकोपोडियम
फायदा करती है।
बवासीर के लक्षण में (Piles)
ज्यादा मसालेदार भोजन करने या आरामपरस्त जिंदगी बिताने के कारण पाचन क्रिया में गड़बड़ी की वजह से बवासीर का रोग हो जाये,और इस रोग में मलद्वार से खून निकले, तथा मलद्वार में खुजली और जलन हो तो इस दवा के प्रयोग से फायदा होता है।
यह दवा खूनी की अपेक्षा वादी बवासीर (Blind Piles) में ज्यादा फायदा करती है। रोगी को कब्ज रहता है और उसे बार-बार पाखाने की इच्छा होती है लेकिन रोगी हर बार यही सोचता है कि उसका पेट पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है।
उसके मलद्वार में सुई चुभने या डंक मारने जैसा दर्द होता है।पाखाना करते वक्त मलद्वार से मस्से बाहर निकल आते हैं और उनमें जलन होती है।तो उसमें नक्स वोमिका 30 फायदा करती है।
रक्तपित्त के लक्षण में
रात में जागने,बहुत ज्यादा शराब पीने,ज्यादा मसालेदार खाना-खाने आदि के कारण मुँह से खून आने पर नक्स वोमिका 30 के उपयोग से फायदा होता है।
पेशाब की बीमारी के लक्षण में
बहुत ज्यादा खाने-पीने,रात में जागने या शराब पीने के कारण खून का पेशाब होना,बार-बार पेशाब के लिए जाना,पेशाब खुलकर नहीं होना,बार-बार तकलीफ देने वाला पेशाब का वेग,बून्द-बून्द पेशाब निकलना,पेशाब करते समय मूत्रनली में जलन आदि लक्षणों में नक्स वोमिका 30 के उपयोग से फायदा होता है।
प्रमेह रोग के लक्षण में
इस दवा में रोगी के प्रमेह का स्राव बहुत पतला होता है।सुजाक का मवाद बन्द होकर लिंग की जड़ में दर्द होता है।इसके साथ यदि रोगी को बार-बार पखाना और पेशाब का वेग हो,थोड़ी-थोड़ी मात्रा में पखाना और पेशाब होता हो तो प्रमेह के उपरोक्त लक्षणों में नक्स वोमिका 30 के उपयोग से फायदा होता है।
स्त्री-जननेंद्रिय के लक्षण में
इसमें रोगिणी को मासिकधर्म बहुत जल्दी जल्दी होता है और बहुत दिनों तक जारी रहता है, खून बहुत अधिक जाता है।
कभी-कभी ऐसा भी होता है कि एक मासिकधर्म समाप्त नहीं होता है, तब तक दूसरा शुरू हो जाता है।
रोगिणी को सुबह के समय दर्द बहुत ज्यादा होता है।शीतल वायु से रोग में बृद्धि होती है और गर्म कपड़े से सेकने से रोगिणी को आराम मिलता है।
पुरूष जननेन्द्रिय के लक्षण में
जो लोग बहुत ज्यादा गरिष्ठ और मसालेदार भोजन करते हैं और शराब,तम्बाकू,सिगरेट आदि उत्तेजक पदार्थो का सेवन करके अपने आप को यौन क्रिया में अशक्त समझते हैं।उनके इस कमजोरी को दूर करने में नक्स वोमिका फायदा करती है।
पीलिया के लक्षण में
जो लोग बहुत ज्यादा शराब पीते हैं अथवा किसी बीमारी के इलाज में बहुत ज्यादा क्विनाइन का सेवन कर चुके हैं उनके पीलिया के इलाज में नक्स वोमिका फायदा करती है।
दमा रोग के लक्षण में
ज्यादा मसालेदार भोजन करने के बाद यदि पेट खराब होकर दमा का रोग हो जाय तो नक्स वोमिका उसके लिए एक अमोघ औषधि है।
नक्स वोमिका 30 उपयोग | Nux Vomica 30 Uses in Hindi
निम्नलिखित रोगों में नक्स वोमिका 30 के उपयोग से फायदा होता है।
• सिर दर्द:रात में जागने या पेट की खराबी के कारण होने वाले सिर दर्द में nux vomica 30 use करने से फायदा होता है।
• अस्थमा:पेट की खराबी से होने वाले दमा में यह दवा फायदा करती है।
•डायबिटीज:कब्ज के कारण होने वाले बहुमूत्र रोग में इस दवा के उपयोग से फायदा होता है।
•स्वप्नदोष:पेट की गर्मी के कारण होने वाले स्वप्नदोष में यह दवा फायदा करती है।
•बवासीर:पेट की खराबी और कब्ज के कारण होने वाले बवासीर में nux vomica 30 use करने से फायदा होता है।
•गठिया:पाचन तंत्र की गड़बड़ी के कारण होने वाले गठिया में यह दवा फायदा करती है।
•मिचली:रोज सुबह होने वाली मिचली में यह दवा फायदा करती है।
•इंसोम्निया:ज्यादा चिंता से पाचन तंत्र की गड़बड़ी के कारण नींद न आने में इस दवा से फायदा होता है।
नक्स वोमिका 30 खुराक | Nux Vomica 30 Doses in Hindi
होम्योपैथिक दवा की खुराक रोगी की प्रकृति,उम्र, बीमारी, लक्षण आदि कारकों पर निर्भर करती है। प्रत्येक रोगी की प्रकृति अलग-अलग होती है। इसलिए दवा के खुराक की मात्रा भी अलग-अलग होती है।Nux Vomica 30 के सही खुराक की जानकारी के लिए डॉक्टर द्वारा बताये नियमों के अनुसार ही दवा लेनी चाहिए।
नक्स वोमिका 30 price | Nux Vomica 30 price in Hindi
Nux Vomica 30 की कीमत अलग-अलग कम्पनियों की अलग-अलग होती है। लेकिन यह सामान्य रूप से 90 से 95 रुपये में आसानी मार्केट से मिल जाती है।यदि आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं।
नक्स वोमिका कैसे लें?
यदि आप पेट से सम्बन्धित किसी भी बीमारी में नक्स वोमिका को 30 पोटेंसी में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रात को सोने से दो घण्टा पहले 4 बूंद सीधे जीभ पर लेना होगा।
यदि आपको सीधे जीभ पर लेना पसंद नहीं है तो आप एक चम्मच पानी में मिलाकर भी ले सकते हैं।
यदि आप नक्स वोमिका मदर टिंचर के रूप में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधा कप पानी में 15 से 20 बूंद नक्स वोमिका मदर टिंचर को डालकर लेना चाहिए।
नक्स वोमिका 30 के नुकसान | Nux Vomica 30 Side Effects in Hindi
यदि नक्स वोमिका 30 को डॉक्टर की सलाह से लेते हैं तो इसका किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।
इसे भी पढ़े
Nux Vomica 30 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)
Q• नक्स वोमिका को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans• नक्स वोमिका को हिंदी में कुचला कहते हैं।
Q• नक्स वोमिका 30 का कार्य क्या है?
Ans• नक्स वोमिका 30 कब्ज,दस्त,दमा,खाँसी एवं पेशाब से सम्बंधित रोगों में अच्छा कार्य करती है।
Q• क्या नक्स वोमिका खांसी के लिए अच्छा है?
Ans• नक्स वोमिका खुश्क ठंडी हवा लगकर आने वाली खाँसी के लिए अच्छा है।
Q• क्या मैं नक्स वोमिका और लाइकोपोडियम एक साथ ले सकता हूँ।
Ans• हां नक्स वोमिका और लाइकोपोडियम एक साथ लिया जा सकता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें