Kali Phosphoricum 6x Uses In Hindi | काली फॉस 6x के फायदे
जो लोग बहुत दिनों तक मानसिक परिश्रम करने,दीर्घकाल तक किसी गम्भीर बीमारी के भोगने और बहुत अधिक कामुक जीवन व्यतीत करने से जिनकी नसें और शरीर कमजोर पड़ गयी हैं उनके रोग के इलाज में Kali Phosphoricum 6x Use करने से फायदा होता है।
काली फास एक गम्भीर क्रिया करने वाली एन्टीसोरिक औषधि है।इस दवा का रोगी शीत प्रधान होता है अर्थात इस दवा के रोगी को ठंड से तकलीफ होती है।
धीरे धीरे चलने-फिरने से रोगी को आराम मिलता है।नसों की कमजोरी, खून की कमी और यादाश्त की कमजोरी इस दवा के विशेष लक्षण हैं।
Kali Phosphoricum 6x Uses In Hindi | काली फॉस 6X के उपयोग
निम्नलिखित लक्षणों में Kali Phos 6x Use करने से फायदा होता है।
मानसिक लक्षण
काली फास का रोगी बहुत ही गुस्से बाज और चिड़चिडे स्वभाव का होता है।वह किसी से मिलना-जुलना पसन्द नहीं करता है।वह हमेशा ख्याली बातों को सोचा करता है।
उसे आदमियों की भीड़,रोग से,मृत्यु से और अकेले में रहने से डर लगता है।वह थोड़ा सा परिश्रम करने से थक जाता है।
उसकी यादाश्त बहुत ही कमजोर होती है।रात को सोते समय एकाएक चौंक कर नींद से जाग जाता है।
किसी भी काम में उसका मन नहीं लगता है।घर के सभी सदस्यों से बेवजह लड़ता रहता है।वह अपनी जिंदगी से बेजार हो जाता है अर्थात वह जीना नहीं चाहता है।
ऐसे मानसिक लक्षणों में काली फॉस होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।
सिर दर्द के लक्षण
काली फास का सिर दर्द सिर के पिछले भाग में होता है।सुबह सो कर उठने पर सिर दर्द कुछ कम रहता है।रोगी को खड़े होने या ऊपर की ओर देखने से चक्कर आता है।
रोगी का पेट मानों अंदर की ओर धँसता चला जाता है।ज्यादा पढ़ाई-लिखाई का काम करने वाले विद्यार्थियों के सिर दर्द को दूर करने में यह औषधि लाभ करती है।
आँखों के लक्षण
जिन लोगों को कभी डिफ्थीरिया का रोग हुआ था उसके बाद से यदि उसे कम दिखाई देने लगे तो उसमें Kali Phosphoricum 6x Use करने से फायदा होता है।
कान के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को कोई गम्भीर रोग भोगने के बाद से यदि कानों से कम सुनाई देने या कानों से भिनभिनाहट की आवाज आने पर काली फास 6x होमियोपैथिक दवा के प्रयोग से फायदा होता है।
मुँह के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को सांस लेते समय उसके मुँह से दुर्गन्ध आती हो तो और सुबह के समय मुँह में खुश्की रहती हो तो उसमें काली फास होमियोपैथिक दवा के प्रयोग से मुँह की दुर्गंध और खुश्की दूर हो जाती है।
दस्त के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को खाना खाते समय या डर कर पतले दस्त होने लगे और दस्त बदबूदार,दस्त में पेचिश, पेट फूलना आदि लक्षण रहे तो उसमें kali phos 6x use करने से फायदा होता है
दमा के लक्षण
यदि किसी व्यक्ति को खाना-खाने के बाद अस्थमा रोग का अटैक हो जाय तो kaliphos 6x के उपयोग से फायदा होता है।
स्त्रिजननेंद्रिय के लक्षण
जो स्त्रियां बहुत चिड़चिडे स्वभाव की होती हैं,जो जरा सी बात पर रोने लगती हैं।जिनका ऋतुस्राव बहुत देरी से और हल्के रंग का होता है उनके रोग के इलाज में काली Phosphoricum 6X के उपयोग से फायदा होता है।
पुरूष जननेन्द्रिय के लक्षण
जो लोग बहुत अधिक स्त्री संगम करके बहुत अधिक कमजोरी का अनुभव करते हैं।उनके इस कमजोरी को दूर करने में काली फॉस 6X होम्योपैथिक दवा सहायता करती है।
काली फॉस्फोरिकम का सेवन करते समय ध्यान देने योग्य बातें
काली फॉस्फोरिकम 6x का सेवन करते समय निम्लिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।
• इस दवा को अपने नजदीकी डॉक्टर से सलाह लेकर ही सेवन करना चाहिए।
• इस दवा का उपयोग करने के दौरान किसी भी तरह के नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।
• इस दवा को लेते समय किसी तेज गन्ध वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए।
• इस दवा को हमेशा अपने डॉक्टर के द्वारा बताई गई मात्रा में ही प्रयोग करनी चाहिए।
• काली फास और किसी अन्य पैथी की दवाओं के सेवन के बीच कम से कम आधे घंटे का अंतराल जरूर रखें।
तब जाकर यह दवा अपना पूर्ण असर दिखाती है।
काली फॉस्फोरिकम टैबलेट की खुराक – Kali Phosphorcum 6x Dosage In Hindi
काली फास 6x टैबलेट को 12 वर्ष से ऊपर के लोगों को 4 से 6 टैबलेट की मात्रा सुबह,दोपहर और शाम को दिन भर में तीन बार सेवन करना चाहिए।
जब कि 12 वर्ष से नीचे के बच्चों को 2 टैबलेट दिन में दो बार अथवा डॉक्टर के परामर्श से देना चाहिए।
kali phosphoricum 6x side effects in hindi
kali phosphoricum 6x डॉक्टर शुसलर द्वारा बनायी गई एक बायोकेमिक होमियोपैथिक दवा है।यदि इस दवा का उपयोग डॉक्टर की सलाह से किया जाय तो इसका कोई भी साइडइफेक्ट नहीं होता है।
सम्बन्ध
काली फास का आर्सेनिक, कास्टिकम,जेल्सीमियम और म्यूरेटिक एसिड के साथ समगुण सम्बन्ध है।
रोग में वृद्धि
काली फास रोगी का रोग शाम को,रात में और ठंड से बढ़ता है।
रोग में कमी या आराम
गर्मी से,गर्म कमरे में रहने से और धीरे-धीरे चलने-फिरने से रोगी के रोग में आराम मिलता है।
मात्रा (Dose)
काली फास 3x,6x,12x और इससे ऊँची शक्तियों का प्रयोग भी किया जा सकता है।
Kali Phosphoricum Tablet FAQ
1• Q• काली फॉस्फोरिकम 6x का उपयोग क्या है?
काली फॉस्फोरिकम 6x का उपयोग नसों की कमजोरी, स्मरण शक्ति की कमी और स्त्री संगम के कारण आयी कमजोरी को दूर करने के लिए किया जाता है।
2•Q• क्या काली फॉस नसों के लिए अच्छा है?
किसी गम्भीर रोग भोगने या अधिक कामुक जीवन व्यतीत करने के कारण आयी नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए के काली फॉस एक अमोघ औषधि है।
3•Q• मुझे काली फॉस 6x कब लेना चाहिए?
काली फॉस 6x खाना खाने से आधा घंटा पहले लेने से अच्छा काम करता है।
इस लेख में आपने जाना Kali Phosphoricum 6x Uses in hindi|काली फॉस 6x के फायदे के बारे में पूरी जानकारी।
Kali Phosphoricum 6x Uses के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं।
यदि जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।