ling नसों की कमजोरी की 10 होम्योपैथिक दवा

 ling नसों की कमजोरी की 10 होम्योपैथिक दवा

मोबाइल और इंटरनेट के युग में आज की युवापीढ़ी जिस प्रकार से गन्दी फिल्में देखकर हस्थमैथुन, स्वप्नदोष, मर्दाना कमजोरी,नसों की कमजोरी आदि समस्याओं से परेशान होकर तरह-तरह की दवाइयों का सेवन करके अपने स्वास्थ्य और पैसे को बरबाद कर रहें हैं।

ling नसों की कमजोरी की 10 होम्योपैथिक दवा

लेकिन उन्हें इन समस्याओं से निजात नहीं मिल पा रहा है,यदि आप भी ऐसी ही समस्या से परेशान हैं तो चिन्ता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम ling नसों की कमजोरी की होम्योपैथिक दवा के बारे में विस्तार से बताने जा रहें हैं।

जिनका लक्षणानुसार सेवन करने से हस्थमैथुन मर्दाना कमजोरी, लिंग की नसों की कमजोरी आदि समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा।

नसों की कमजोरी के लक्षण(ling naso ki kamjori ke lakshan in hindi)

किसी पुरूष के शरीर में  ling नसों की कमजोरी होने पर निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

• शारीरिक सम्बन्ध बनाने से पहले डर और घबराहट महसूस होना।

• शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय ling नसों में दर्द व भरपूर कड़कपन न आना।

• स्त्री के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की बिल्कुल इच्छा न करना।

• सम्बन्ध बनाते समय आत्मविश्वास की कमी हो जाना।

• शारीरिक सम्बन्ध बनाते समय लिंग का ढीला व आकार में छोटा हो जाना।

• संभोग करते समय वीर्य का जल्दी निकल जाना।

• झटके लगना।

नसों की कमजोरी के कारण

किसी पुरूष के ling नसों में कमजोरी के निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

• किसी गम्भीर रोग की गहन चिकित्सा के कारण उस दवा से होने वाले साइडइफेक्ट से नसों में कमजोरी हो सकती है।

• अंडकोश से निकलने वाले टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की कमी के कारण लिंग की नसों में कमजोरी हो सकती है।

• ज्यादा समय तक हाईब्लडप्रेशर की लगातार दवा लेने के कारण नसों में कमजोरी हो सकती है।

• हद से ज्यादा गुटका शराब,तम्बाकू आदि का सेवन करने के कारण।

• किसी विषय को लेकर ज्यादा समय तक मानसिक तनाव में रहने के कारण।

• हमेशा अश्लील फिल्म देखने या गन्दे विचारों में लीन रहने के कारण।

• डायबिटीज रोग के कारण।

• शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाने के कारण।

•नियमित रूप से एक्सरसाइज न करने से होने वाले मोटापा के कारण।

हस्थमैथुन जैसी बुरी आदत के कारण।

• खान-पान से सम्बंधित जीवन शैली में बदलाव के कारण।

ling नसों की कमजोरी की 10 होम्योपैथिक दवा

लिंग की नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए लक्षणानुसार  निम्नलिखित होमियोपैथिक दवाओं के उपयोग से फायदा होता है।

ब्यूफो राना (Bufo rana 200)

जो लोग बहुत ज्यादा हस्थमैथुन करके अपने  वीर्य को नष्ट कर चुके हैं, जिन्हें यौन संबंध बनाते समय मिर्गी का दौरा पड़ता है,उनके रोग के इलाज में bufo rana 200 होमियोपैथिक दवा फायदा करती है।

ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस (Tribulus Terrestris)

यह दवा उन लोगों को ज्यादा असर करती है जो लोग हस्थमैथुन या किसी अन्य उपाय से शुक्रक्षय करके नामर्द हो जाते हैं।जिनके प्रोस्टेट ग्लैण्ड में सूजन होती है।
जिनको पेशाब लगने पर एक मिनट के लिए भी पेशाब का वेग नहीं रोक सकते,पेशाब में जलन और दर्द आदि लक्षणों में ट्रिब्यूलस टेरेस्ट्रिस के उपयोग से फायदा होता है।

कोनियम 200 दवा (Conium mac 200)

यह दवा उन लोगों को ज्यादा फायदा करती है जिन्हें स्त्री संगम की तीव्र इच्छा तो होती है लेकिन स्त्री की तरफ देखने से,गले लगाने से या उस स्त्री का मन में विचार आने से वीर्यक्षय हो जाता है। 
ling ki kamjori के कारण भरपूर कड़कपन नहीं आता है तो ऐसे लक्षणों में कोनियम 200 होमियोपैथिक दवा फायदा करती है।

कैलेडियम (Caladium)

यह दवा उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होती है जिनको जरा सा नींद आते ही लिंग में कड़कपन तो आता है लेकिन नींद से जागते ही लिंग ढीला हो जाता है।
सेक्स की इच्छा रहने पर भी उनके लिंग में तनाव नहीं आता है।यदि आता भी है तो संगम करते ही  बहुत जल्दी से ही वीर्यस्खलन हो जाता है।तो वहां कैलेडियम होमियोपैथिक दवा के उपयोग जे फायदा होता।

सेलेनियम (Selenium)

जो लोग जरा सा भी मौसम के बदलाव को सहन नहीं कर सकते हैं।जिनका नींद में,सपने में,चलने-फिरने या पेशाब-पखाने के बाद वीर्य हमेशा थोड़ा थोड़ा गिरता रहता है।
जिसके कारण वीर्य बहुत पतला पड़ जाता है,आँखे अंदर की तरफ धँस जाती है, मुँह और गाल पिचक जाते हैं,उनके ling नसों की कमजोरी में सेलेनियम होमियोपैथिक दवा फायदा करती है।

लाइकोपोडियम (Lycopodium)

जो लोग ज्यादा उम्र में दूसरी या तीसरी शादी करके अपने जीवन साथी को संतुष्ट नहीं कर पाते हैं ।उनके लिंग की नसों में कमजोरी आ जाती है।
तो ऐसे लोगों में लाइकोपोडियम 200 होमियोपैथिक दवा के प्रयोग से उनके जीवन का सारा नक्सा ही बदल जाता है।
और उनके शरीर में फिर से नवयौवन का संचार होने लगता है।जिससे उनके जीवन साथी के बीच रिश्तों में दरार आने बच जाते हैं।

नक्स वोमिका 200 (Nux Vomica 200)

जो लोग बहुत क्रोधी और चिड़चिड़े स्वभाव के होते हैं।जरा सी बात पर लड़ बैठते हैं।जिन्हें हमेशा कब्ज की शिकायत बनी रहती है।
जो लोग बैठे-बैठे अपना दिन बिताया करते हैं और हमेशा कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं उनके ling नसों की कमजोरी में नक्स 200 वोमिका होमियोपैथिक दवा फायदा करती है

एग्नस कास्टस (Agnus Castus)

जो लोग कम उम्र में ज्यादा कामुक जीवन व्यतीत करके अपने आप को सब कामों के अयोग्य कर चुके हैं।जिनको संगम के दौरान लिंग में तनाव बिल्कुल नहीं आता है।
जिनको मानसिक उत्तेजना में कमी के साथ साथ शारीरिक कमजोरी भी होती है।उनके लिंग की कमजोरी को दूर करने के लिए एग्नस कास्टस होमियोपैथिक दवा फायदा करती है।

एसिड फास 200 (Acid phos 200)

यह दवा उन लोगों को ज्यादा फायदा करती है जो पहले पहले बहुत ही स्वस्थ और मजबूत रहें हों लेकिन बाद में हस्थमैथुन, स्वप्नदोष और अधिक स्त्री संगम करके अपने आप को बहुत कमजोर कर चुके हैं।
जिनकी अधिक वीर्यक्षय से जवानी में बुढ्ढों जैसी हालत हो गयी हो,जो अपनी इस गलतियों पर बहुत पछतावा करते हों उनके नसों की कमजोरी को दूर करने के लिए एसिड फास 200 होमियोपैथिक दवा एक अमोघ औषधि है।

नुफर ल्यूटियम (Nuphar Luteum)

वे लोग जो जरा सा भी कामोद्दीपक बातें करने, गन्दी फिल्मों को देखने या गन्दी किताबों को पढ़ने से जिनका वीर्य निकले लगता है,जिसके कारण उनकी नसों में कमजोरी आ जाती है तो उसे दूर करने के लिए नुफर ल्यूटियम एक बेस्ट होमियोपैथिक दवा है।
आज के इस लेख में आपने जाना ling नसों की कमजोरी की 10 होम्योपैथिक दवा के बारे में विस्तार से।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बतायें।यदि जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment