टाइफाइड बुखार की होम्योपैथिक दवा
टाइफाइड बुखार की होम्योपैथिक दवा टाइफाइड बुखार एक वैक्टीरिया के कारण होने वाला रोग है।उस टाइफाइड वैक्टीरिया नाम साल्मोनेला टाइफी ( Salmonella typhi) है। टाइफाइड बुखार का हिंदी नाम मोतीझरा,आंत्र ज्वर या मियादी बुखार है। यदि इस बुखार का सही समय पर इलाज न किया जाय तो यह जानलेवा भी हो सकता है।आज के इस लेख में आप जानेंगे टाइफाइड बुखार की होमियोपैथिक दवा के बारे में विस्तार से। टाइफाइड एक विश्व व्यापी रोग है जो पूरी दुनिया में पाया जाता है।यह रोग ज्यादातर विकसित देशों की अपेक्षा विकासशील देशों में ज्यादा पाया जाता है। अगर भारत देश की बात की जाय तो यहाँ भी यह एक प्रमुख संक्रामक बीमारी के रूप में पांव पसार के बैठा है।यह रोग ज्यादातर 10 से 30 वर्ष के आयु के लोगों में ज्यादा पाया जाता है। एक आंकड़े के अनुसार लगभग 2 से 5 करोड़ लोग इस बीमारी से हर साल प्रभावित होते हैं। टाइफाइड बुखार के लक्षण /टाइफाइड बुखार की पहचान यदि किसी व्यक्ति को टाइफाइड बुखार होता है तो उसके अंदर निम्नलिखित लक्षण दिखाई दे सकता है। •प्रारम्भिक अवस्था में टाइफाइड के रोगी को 103℃ से 104 ℃ तक बुखार आता है।यह बुखार दोपह