Natrum Sulph 200 Uses in Hindi | नेट्रम सल्फ के फायदे,उपयोग की पूरी जानकारी
नैट्रम सल्फ्यूरिकम 200 उपयोग |Natrum Sulph 200 Uses in Hindi वे व्यक्ति जो जरा सी मौसम की तब्दीली या नम वातावरण में रहने से बीमार हो जाते हैं उनके रोग के इलाज में Natrum sulph 200 use करने से फायदा होता है।इसका रोगी नदी- नालाओं के पास उगने वाले फल और सब्जियों को खाकर बीमार हो जाता है। Natrum Sulph 200 Uses in Hindi यह दवा नेट्रम मयूर और सल्फर को एक साथ मिलाकर बनाई जाती है।यह दवा उन लोगों को ज्यादा फायदा करती है जिनके अंदर कुछ लक्षण नेट्रम मयूर के और कुछ लक्षण सल्फर के पाए जाते हैं।उनके रोग के इलाज में Natrum sulph 200 uses in hindi से फायदा होता है। नेट्रम सल्फ 200 के लक्षण | Natrum Sulphuricum 200 Symptoms in Hindi निम्नलिखित लक्षणों को ध्यान में रखकर यदि नेट्रम सल्फ का प्रयोग किया जाता है तो रोगी के आरोग्य होने की शतप्रतिशत सम्भावना रहती है। ग्रीष्म ऋतु के बाद बारिस होने पर रोगी का अपनेआप को बीमार समझना। समुद्र की हवा या तालाब के किनारे होने वाली साग-सब्जियों को खाकर बीमार हो जाना। हर साल जाड़े के मौसम में चर्म रोगों का प्रकट हो जाना। सिर में चोट लगकर दिमाग में गड़बड़ी हो जाना।