एसिड फास 200 होमियोपैथिक दवा के फायदे | Acid Phos 200 Benefits In Hindi
एसिड फास 200 होमियोपैथिक दवा के फायदे | Acid Phos 200 Benefits In Hindi एसिड फास एक होमियोपैथिक दवा है।इसका पूरा नाम एसिडम फास्फोरिकम है।यह ऑक्सीजन और फॉस्फोरस को मिलाकर एक रासायनिक प्रक्रिया द्वारा बनाई जाती है।इसके बाद ही यह दवा अपना काम करना शुरू करती है। Acid Phos 200 Benefits In Hindi यह दवा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदा करती हैं,जो पहले बहुत ही मजबूत और स्वस्थ रहें हों, लेकिन बाद में बहुत अधिक हस्थमैथुन , स्वप्नदोष , अधिक स्त्री प्रसंग आदि कुक्रियाओं को करने के कारण जिनका वीर्य क्षय होने से बहुत ही कमजोर हो गए हैं। जो मानसिक रूप से इतने कमजोर हो गए हो कि किसी से बात चीत करने अथवा मिलने का मन न करता हो,जिनमें नामर्दी आ गयी हो,जिनकी स्मरण शक्ति बहुत ही कमजोर हो गई हो। जवानी में वृद्धों जैसी हालत हो गयी हो,जो अपने इस गलतियों पर बहुत ही पछतावा करता हो,जो दुःख या किसी के प्रेम से निराश होकर किसी कठिन प्रकार की बीमारी से ग्रस्त हो जाय,तो ऐसे रोगियों के इलाज में एसिड फास 200 होमियोपैथिक दवा फायदा करती है। एसिड फास के फायदे | Acid Phos 200 Benefits in Hindi निम्नलिखित लक्षणों में एसि