Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi : एंटीमोनियम क्रूडम

 Antimonium Crudum 30, 200 ,1000 Uses in Hindi:एंटीमोनियम क्रूडम

यह  दवा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदा करती है जो लोग हमेशा किसी न किसी तरह के पाचन तंत्र सम्बन्धित समस्या से परेशान रहते हैं।

जिनके जीभ पर दूध जैसी सफेद लेप चढ़ी होती है, उनके रोग के इलाज में Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi से फायदा होता है।

Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi
Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi

 

 

एंटीमोनियम क्रूडम एक एन्टीसोरिक होमियोपैथिक दवा है।इसका सामान्य नाम ब्लैक सल्फाइड ऑफ एंटिमोनी है।इस दवा का रोगी मानसिक रूप से बड़ा उदास रहता है।

किसी अपरिचित व्यक्ति के छूने से या उसकी तरफ देखने से चिढ़ जाता है।पानी को देखकर उसमें डूबकर आत्महत्या करना चाहता है।

इस दवा के रोगी की सब तकलीफे गर्मी से और ठंडे पानी में नहाने से बढ़ जाती हैं।आग की तरफ देखने से रोगी की खाँसी की तकलीफ बढ़ जाती है।

लेकिन आग से सेकने से खांसी में आराम मिलता है।यह Antimonium Crudum का एक विचित्र लक्षण है।

Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi

 

निम्नलिखित शारिरिक एवं मानसिक लक्षणों में इस दवा के उपयोग से फायदा होता है।

मानसिक लक्षण

एंटीमोनियम क्रूडम का बच्चा मानसिक रूप से इतना चिड़चिड़ा होता है कि यदि कोई व्यक्ति उसकी तरफ देख भी ले तो वह चिढ़ जाता है।

छूने से तो वह रोने लगता है।पूरी उम्र वाला व्यक्ति स्वभाव से बहुत चिड़चिड़ा रहता है।वह अपने जीवन से इतना निराश रहता है कि वह आत्महत्या करना चाहता है।

जीवन जीने की बिल्कुल इच्छा नहीं रहती है।रोगी पानी में डूबकर मरना चाहता है।यह विचार उसके ऊपर इतना हावी हो जाता है कि उसे कंट्रोल करने के लिए उठकर टहलना पड़ता है।

इसका रोगी चाँदनी रात में बहुत भावुक हो जाता है।और उस भाउकता में गाना गाया करता है।

सिर दर्द के लक्षण

इस दवा में रोगी को धूप में रहने से सिर दर्द होने लगता है।रोगी को खट्टी चीजें खाने की तीब्र इच्छा होती है।रोगी ऐसी चीजें खाना चाहता है जो उसे आसानी से नहीं पचती है।

यदि रोगी के सिर में दर्द का कारण पेट की गड़बड़ी है तो एंटीमोनियम क्रूडम   के प्रयोग से अवश्य ही फायदा होगा।

आँखों के लक्षण

बच्चों में बहुत दिनों की पुरानी आँख आने की बीमारी,पलकों का प्रदाह,पलकों में कुटकुटाहट और खुजली,रात में आँखे सट जाना और दर्द के साथ पलकों में सूजन आदि बीमारियों में इस दवा के प्रयोग से फायदा होता है।

त्वचा के लक्षण

इस दवा में रोगी की त्वचा पर छोटी छोटी फुंसियां निकलती हैं जो चुभती हैं और खुजलाती हैं।जिसके बाद रोगी को मीठा-मीठा दर्द होता है।तो इस प्रकार के लक्षण में एंटीमोनियम क्रूडम के उपयोग से फायदा होता है।

जीभ के लक्षण

एंटीमोनियम क्रूडम के रोगी के ज़बान पर दूध जैसी सफेद लेप चढ़ी होती है।यही इस दवा का प्रमुख लक्षण है।यदि इस प्रकार के लक्षण किसी रोगी में दिखाई दे तो रोग चाहे कोई भी हो Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi से अवश्य ही फायदा होता है।

दांतों के लक्षण

यदि दांतों में कीड़े लग जाय,दांत खोखले हो जाय,दाँतों में दर्द हो,दांतों में ठंडा पानी लगते ही ऐसा मालूम पड़े कि जैसे जान निकल जायेगी, जरा सा छूने से दांतों से खून निकलने लगे तो इस स्थिति में एंटीमोनियम क्रूडम के उपयोग से फायदा होता है।

आमाशय के लक्षण

इस दवा में रोगी को भूख बिल्कुल नहीं लगती है।जीभ पर गाढ़ी दूध जैसी सफेद लेप चढ़ी होती है।रोगी जो कुछ खाता है उसी की डकार आती है।खाना खाने के बाद रोगी का जी मिचलाता है।

छाती में जोर की जलन होती है।मुँह में मीठा पानी भर आता है।रोगी खट्टा चीज खाने की इच्छा प्रकट करता है और खाता भी है लेकिन उसे खट्टी चीजें सहन नहीं होती है।

बहुत ज्यादा खाने की वजह से पाकाशय की पीड़ा हो जाय तो Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi से फायदा होता है।

पेट के लक्षण

यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा खाने-पीने की वजह से पेट की बीमारी हो जाये,और व्यक्ति को कभी अतिसार और कभी कब्ज हो और कुछ दिनों बाद फिर से पतले दस्त आने लगे तो, खासकर वृध्दों में यह लक्षण पाये जाय तो वहाँ पर Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi से फायदा होता है।

Antimonium Crudum 200 Uses in Hindi

ग्रीष्म ऋतु में अतिसार के लक्षण

ज्यादा गर्मी की वजह से खाने-पीने के बाद यदि पतले दस्त आने लगे और वह भयंकर अतिसार का रूप धारण कर ले,इसके साथ ज़बान पर सफेद लेप चढ़ा हो तो उसमें एंटीमोनियम क्रूडम के प्रयोग से फायदा होता है।

खाँसी के लक्षण

ऐसे लोग जिनको आग की तरफ देखने से डर लगता है क्योंकि कि आग की तरफ देखने से उनकी खाँसी की तकलीफ बढ़ जाती है।

उनके खाँसी के इलाज में Antimonium Crudum 200 Uses in Hindi से फायदा होता है।ठंडी हवा से अचानक गर्म कमरे में आने से रोगी की खाँसी की तकलीफ बढ़ जाती है।

अर्थराइटिस के लक्षण

जब कभी गठिया का दर्द एकाएक ठीक होकर रोगी को उल्टी, दस्त और पेट की शिकायत होने लगे,और गठिया का दर्द प्रकट होने पर पेट की शिकायत दूर हो जाये तो इस दवा के प्रयोग से फायदा होता है।

बवासीर के लक्षण

यदि रोगी को पेट की खराबी के कारण बवासीर की बीमारी हो जाय और रोगी के मलद्वार से लगातार आंव आने की शिकायत हो जिससे रोगी के कपड़े खराब हो जाय तो उस समय Antimonium Crudum 200 Uses in Hindi से फायदा होता है।

नाखून के लक्षण

यदि किसी व्यक्ति के नाखून खुरदुरे हो जाय,नाखून बहुत ही आसानी से टूटकर गिरने लगे तो उस समय एंटीमोनियम क्रूडम के प्रयोग से नाखूनों का टूटना ठीक हो जाता है।

कॉर्न के लक्षण

यदि किसी व्यक्ति को जूता पहनने के कारण पैरों में गठ्ठे (कॉर्न)पड़ जाए तो इस दवा के आभ्यन्तरिक सेवन और  मदर टिंचर का बाहरी प्रयोग से कॉर्न ठीक हो जाता है।

चर्म रोग के लक्षण

इस दवा में व्यक्ति को मुँह, नाक,गला,और माथे पर एक्जिमा होता है।रोगी के हथेली और तलवे में सींग जैसे नुकीले मस्से निकलते हैं।उसमें भी इस दवा के प्रयोग से फायदा होता है।

एड़ी व तलवे में दर्द के लक्षण

यदि रोगी को पक्की सड़क या ऊबड़-खाबड़ जगहों पर चलने से पैर के तलवे में दर्द हो,लेकिन दबाने से दर्द पता न चले,किन्तु चलने पर तलवे और एड़ी में बहुत तेज दर्द हो तो इस दवा के प्रयोग से लाभ होता है।

रोग में वृद्धि

ठंडे पानी से नहाने,गर्मी और सूर्य की तेज रोशनी से, आग के सामने जाने से और पेट की खराबी से,खट्टी चीजें खाने से रोगी की सभी तकलीफें बढ़ जाती हैं।

रोग में कमी या आराम

चुपचाप लेटे रहने,गर्म पानी से नहाने,खुली हवा में रहने और गर्म सेंक से रोगी की सभी तकलीफों में आराम मिलता है।

इस लेख में आपने जाना Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi,Antimonium Crudum 200 Uses in Hindi के बारे में पूरी जानकारी।

Antimonium Crudum 30 Uses in Hindi,Antimonium Crudum 200 Uses in Hindi के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमे जरूर बताएं।

यदि जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

 

इसे भी पढ़े

कैलेडियम होमियोपैथिक दवा के फायदे

धातुरोग की होमियोपैथिक दवा कारण,लक्षण और परहेज

मर्दाना कमजोरी की होमियो पैथिक दवा

homeopathic medicine calcarea carb 200 uses in hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Join Now

Leave a Comment