Lycopodium 30 एक गम्भीर क्रिया करने वाली होमियोपैथिक मेडिसिन है।इस दवा की परीक्षा हैनिमैन ने स्वयं की थी।
इस दवा का पूरा नाम Lycopodium clavatum है।यह दवा क्लब मास जिसे हिंदी में नागबेली कहते हैं। नामक पौधे से बनाई जाती है।
इस दवा का असर शरीर के सभी अंगों पर होता है।इसलिए इस दवा का प्रयोग यकृत,किडनी,पाचन तंत्र, श्लेष्मिक झिल्ली,वात रोग और स्त्री तथा पुरुषों के जननांगों से सम्बंधित विकारों को दूर करने के लिए किया जाता है।
यदि आप भी Lycopodium 30 Uses in Hindi के इस्तेमाल के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर आखिर तक पूरा पढ़े।
Lycopodium 30 in Hindi | लाइकोपोडियम 30 की जानकारी
लाइकोपोडियम एक गम्भीर क्रिया करने वाली सोरा- विषनाशक होम्योपैथिक दवा है।यह दवा विशेष रूप से बच्चों और बृद्ध लोगों की बीमारियों में ज्यादा फायदा करती है।
इस दवा के सभी रोग लक्षण शाम 4 बजे से 8 बजे के बीच बढ़ते हैं। इस दवा का मुख्य असर शरीर के दाएं अंग पर होता है।
इसे भी पढ़े
इसलिये शरीर के दाएं अंग में होने वाले रोग जैसे लीवर ,किडनी,फेफड़े,जरायु,वात रोग,एक्जिमा, न्यूमोनिया आदि कोई भी रोग क्यों न हो यदि दायीं तरफ से शुरू होकर बायीं तरफ को जाए तो ऐसे रोगों में Lycopodium 30 Uses करने से फायदा होता है।
इसके अलावा ऐसे रोगी जो रोग भोगने के दौरान अधिक उत्तेजित और चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाते हैं और अपने आप को सबसे बड़ा ख्याल करते हैं तथा हमेशा मरने के सपने देखा करते हैं, ऐसे प्रकृति वाले रोगियों में लाइकोपोडियम 30 के उपयोग से फायदा होता है।
लाइकोपोडियम के लक्षण | lycopodium ke lakshan
- शाम को 4 बजे से रात 8 बजे के बीच रोग लक्षणों का बढ़ना लाइकोपोडियम का एक प्रमुख लक्षण है।
- रोग लक्षण शरीर के दाएं अंग से शुरू होकर बायें अंग को जाना लाइकोपोडियम का एक और विशेष लक्षण है।
Lycopodium 30 Uses in Hindi | लाइकोपोडियम 30 के उपयोग
निम्नलिखित रोगों में इस दवा का उपयोग किया जा सकता है।
- अफारा
- अजीर्ण रोग
- लिवर में सूजन
- बवासीर
- वात रोग
- गठिया रोग
- किडनी के रोग
- मूत्र पथरी
- प्रोस्टेट
- हर्निया
- रतौंधी
- टॉन्सिल में सूजन
- दाएं फेफड़े का न्यूमोनिया
- कमर दर्द
- सायटिका
- नपुंसकता
- स्मरण शक्ति की कमजोरी
- स्त्री जननेन्द्रिय के रोग
- पुरूष जननेन्द्रिय के रोग
Lycopodium 30 Benefits in Hindi | लाइकोपोडियम 30 के फायदे
निम्नलिखित बीमारियों में यह दवा फायदा करती है।
- पथरी की समस्या में
- पाचन तंत्र की गड़बड़ी एवं अफारा की समस्या में
- पेशाब से सम्बंधित समस्या में
- पुरुषों के यौन रोगों में
- मानसिक कमजोरी में
- टॉन्सिल की समस्या में
- न्यूमोनिया में
- बवासीर में
- दाहिनें तरफ के हर्निया में
- कब्ज में
- बाल सफेद होने की बीमारी में
- रतौंधी में
- सविराम ज्वर में
- पैरों के सूजन में
- कमर दर्द में
- गठिया रोग में
Lycopodium 30 Side Effects in Hindi | लाइकोपोडियम 30 होम्योपैथिक दवा के दुष्प्रभाव
लाइकोपोडियम 30 पेड़-पौधों से बनाई जाने वाली प्लांट किंगडम की एक होम्योपैथिक दवा है।
इसलिए लिए लाइकोपोडियम 30 के सेवन से शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।
लेकिन कुछ मामलों में इस दवा के सेवन से निम्नलिखित परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं।
- पेट फूलना।
- मिचली आना।
- कब्ज की समस्या होना।
lycopodium 30 dosage in hindi |लाइकोपोडियम 30 की खुराक
लाइकोपोडियम 30 होम्योपैथिक दवा की खुराक का चयन व्यक्ति के रोग के लक्षणों,रोगी की आयु और लिगं के आधार पर किया जाता है। लेकिन सामान्य रूप से पूर्ण वयस्क लोगों में इस दवा की सुझाई गई खुराक निम्नलिखित होती है।
• lycopodium 30 को 3 से 5 बून्द दिनभर में 3 बार
• lycopodium 200 को 3 से 5 बून्द दिनभर में 2 बार
• lycopodium 1M को 3 से 5 बून्द सप्ताह में 1 बार
• lycopodium 10M को 3 से 5 बून्द महीनें में 1 बार
अथवा डॉक्टर की सलाह से लेना चाहिए।
lycopodium 30 price in india | लाइकोपोडियम 30 price
lycopodium 30 होम्योपैथिक दवा की कीमत भिन्न-भिन्न ब्रांड और जगहों पर भिन्न हो सकती है।
भारत में SBL कम्पनी की lycopodium 30 की 30 ml दवा की कीमत सामान्य रूप से 90 रुपये है।
हालांकि, इसकी वास्तविक कीमत आपकी जगह और दुकान से भी भिन्न हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने स्थानीय होम्योपैथिक दुकान से इस दवा की वास्तविक कीमत की जांच कर लें।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
लाइकोपोडियम 30 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
FAQ
Q• लाइकोपोडियम का उपयोग क्या है 30?
Ans• लाइकोपोडियम 30 का उपयोग अम्लता,सूजन,कोलाइटिस,कब्ज,कॉर्न्स,क्षीणता,पेट फूलना,नपुंसकता, बाल झड़ना, बवासीर,अपच,यकृत के रोग, कुपोषण,गुर्दे की पथरी, गुर्दे की विकार,कमर दर्द आदि में किया जाता है।
Q• लाइकोपोडियम के क्या फायदे हैं?
Ans• लाइकोपोडियम गुर्दे की पथरी,पाचन तंत्र की गड़बड़ी, अफारा,मूत्र रोग,पुरुषों के यौन रोग,मानसिक कमजोरी,टॉन्सिलाइटिस,न्यूमोनिया,बवासीर,हर्निया,कब्ज,रतौंधी,सविराम ज्वर,पैरों के सूजन,कमर दर्द,गठिया रोग आदि में फायदा करती है।
Q• लाइकोपोडियम क्या काम करता है?
Ans• लाइकोपोडियम लिवर की सूजन,पेट की बीमारी,गठिया का दर्द,टॉन्सिलिटिस,सिर दर्द,पथरी का दर्द,नपुंसकता,कमर दर्द,बालों से सम्बंधित रोग,बवासीर आदि रोगों के इलाज के लिए एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है।
Q•लाइकोपोडियम से आप क्या समझते हैं?
Ans• लाइकोपोडियम नागबेली के पौधे से बनाई जाने वाली एक होम्योपैथिक दवा जिसका प्रयोग लिवर की सूजन,गठिया का दर्द,पाचन सम्बंधित विकार,मूत्र पथरी, स्त्री एवं पुरुषों के जननेन्द्रिय से सम्बंधित रोगों के उपचार में किया जाता है।
Q•लाइकोपोडियम का सामान्य नाम क्या है?
Ans• लाइकोपोडियम को क्लब मॉस, स्टैग-हॉर्न क्लबमॉस, रनिंग क्लबमॉस, या ग्राउंड पाइन आदि नामों से जाना जाता है।
Q•लाइकोपोडियम कहाँ पाया जाता है?
Ans• लाइकोपोडियम उत्तरी यूरोप,उत्तरी अमेरिका तथा नेपाल और सिक्किम के पहाड़ी क्षेत्रों में पाया जाता है।
Q• लाइकोपोडियम किस पौधे से आता है?
Ans• लाइकोपोडियम नागबेली के पौधे से बनता है।
Q• लाइकोपोडियम का दूसरा नाम क्या है?
Ans• लाइकोपोडियम का दूसरा नाम लाइकोपोडियम क्लैवाटम है।
नमस्कार दोस्तों,मेरा नाम अरविन्द कुमार मौर्य है।मैं भारत के एक बड़े से राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला हूँ।मैं पिछले पन्द्रह वर्षों से होमियोपैथिक प्रेक्टिस कर रहा हूँ।मैं इस ब्लॉग बेबसाइट के माध्यम से मैं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और होमियोपैथिक दवाओं के बारे में हर रोज नई-नई जानकारियों को पब्लिश करता हूँ।यदि आप हमें इस वेबसाइट या इस पर प्रकाशित किसी भी जानकारी के बारे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे दिए गए ईमेल पर ईमेल कर सकते है।
Email
[email protected]