Belladonna 200 Uses in Hindi |बेलाडोना 200 के फायदे एवं उपयोग

Belladonna 200 एक होम्योपैथिक दवा है।सिर से लेकर पांव तक सभी अंगों पर इस दवा का विशेष असर होता है।इस दवा की परिक्षा सिद्धि महात्मा हैनीमैन ने स्वयं की थी।यह दवा उन लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी होता है जो देखने में तंदुरुस्त और बलवान होते हैं।जिनके अंदर रक्त की अधिकता होती है।जो जरा सी ठंडक को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और एकाएक किसी न किसी रोग से परेशान हो जाते हैं।

जो रोग ग्रस्त स्थान को किसी को छूने या देखने नहीं देते हैं।ऐसे प्रकृति के रोगियों में Belladonna 200 Uses in hindi से फायदा से फायदा होता है।शरीर के दाहिनें अंग पर इस दवा का विशेष असर होता है।ध्यान रखें इस दवा का असर देर तक नहीं रहता है इसलिए किसी भी रोग के इलाज में इसे बार-बार दोहराया जा सकता है।

बेलाडोना क्या है?(What is Belladonna 200 in Hindi

बेलाडोना 200 प्लांट किंगडम की एक होम्योपैथिक मेडिसिन है जो यूरोप में पाये जाने वाले अट्रोपा बेलाडोना नामक एक प्रकार के छोटे पौधे से इसका टिंचर बनाया जाता है।इस पौधे का सम्पूर्ण भाग एट्रोपीन नामक अल्कालॉयड के कारण जहरीला होता है।

इस पौधे में बैंगनी के फूल लगते हैं।इसमें न्यूरोटोक्सिन नामक पदार्थ पाया जाता है जो मस्तिष्क सम्बंधित भरम उत्तपन्न करता है।होम्योपैथिक दवा बनाने में इस पौधे के सम्पूर्ण भाग का इस्तेमाल किया जाता है।होम्योपैथिक विधि से तैयार बेलाडोना 200 का उपयोग सिर दर्द,दांत का दर्द,गठिया,लिवर में सूजन,अपेंडिक्स, मांसपेशियों का दर्द,सर्दी-खाँसी,मिचली,वायरल फीवर, फोड़ा,पेट-दर्द,अतिसार और पेचिश,टॉन्सिल में सूजन, डिम्बकोश प्रदाह,मासिक धर्म के समय होने वाले दर्द,खूनी बवासीर, जलन आदि को दूर करने के लिए बहुत ही सफलता के साथ प्रयोग किया जाता है।

बेलाडोना 200 में मिलाई जाने वाली मुख्य सामाग्री (Belladonna 200 Composition in hindi)

इसमें मुख्य रूप से Belladonna 200 ही होता है।

Belladonna 200 Uses in Hindi – बेलाडोना 200 के उपयोग

निम्नलिखित रोगों के इलाज में Belladonna 200 का उपयोग किया जाता है।

मानसिक विकार

सिर-दर्द

माइग्रेन

आँखों में दर्द व सूजन

बुखार

यकृत में सूजन

गठिया

मिचली

खुश्क खाँसी

दमा

तंत्रिका तंत्र सम्बंधित विकार

टॉन्सिल में सूजन

लेरिन्जाइटिस

मसल्स में दर्द

खूनी बवासीर

मासिक धर्म के दर्द

पेट-दर्द

सूजन

अपेंडिसाइटिस

मुंहासे

दांतों में दर्द

इसके अतिरिक्त belladonna 200 का उपयोग पेचिश और अतिसार में भी किया जाता है।इस दवा की क्रिया दीर्घ काल तक स्थायी नहीं रहती है। इसलिए किसी भी बीमारी में इसका बार-बार प्रयोग किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े

Bryonia Alba 200 Uses in Hindi

Belladonna 200 Benefits in Hindi – बेलाडोना 200 के फायदे


निम्नलिखित रोग लक्षणों में बेलाडोना 200 फायदा करती है।

• माथे में रक्त की अधिकता के कारण होने वाले भयंकर सिर दर्द में लाभ करती है।
• रस्सी को सांप समझने के मानसिक भरम में यह दवा लाभ करती है।
• आँखों में होने वाले कंजक्टिवाइटिस,दर्द,लालिमा और जलन को यह औषधि दूर करती है।
डिप्लोपिया(डबल विजन)यानि कि आँखों से एक ही वस्तु की दो-दो वस्तुएं दिखाई देने पर यह औषधि लाभ करती है।
टॉन्सिल में होने वाले दर्द व सूजन को ठीक करती है।
कान में होने वाले फोड़े-फुंसी व सूजन के कारण भयंकर तपकमय दर्द में यह औषधि लाभ करती है।
• अचानक से ठंड लगकर या बाल कटवाने से होने वाली सर्दी में यह औषधि फायदा करती है।
• सर्दी लगकर नाक से म्यूकस निकलने के स्थान पर नाक से खून के छीटें आने पर यह दवा फायदा करती है।
पेट का दर्द जो एकाएक शुरू होता है और फिर एकाएक घट जाता है और रोगी पेट पर कपड़े का छूना भी बर्दाश्त नही कर सकता है।उसमें यह दवा फायदा करती है।
• शरीर के किसी भी स्थान की सूजन जिसमें रोग वाली जगह चमकीली लाल,गरम, डंक मरता हुआ दर्द,रोग वाली जगह किसी को छूने न दे उसमें फायदा करती है।
• महिलाओं में प्रसव के बाद गर्भाशय की सूजन को कम करती है।
• महिलाओं में पीरियड के दौरान खून का थक्का जमने के कारण होने वाले भयंकर दर्द को दूर करती है।
हिमच्युरिया(पेशाब के साथ खून आना)या पेशाब कर चुकने के बाद पेशाब के बून्द-बून्द टपकने में यह औषधि लाभ करती है।
अपेंडिक्स की सूजन,जलन व डंक मारने जैसे दर्द को ठीक करती है।
अतिसार व पेचिश जिसमें सिर्फ खून-मिली आंव,लसदार आंव,सफेद आंव आदि अनेकों प्रकार के दस्त होते हैं उसमें फायदा करती है।
गठिया का दर्द जिसमें रोग वाली जगह में सूजन व दर्द हो,रोगी रोग वाली जगह किसी को छूने न दे तो उसमें यह दवा फायदा करती है।
• लगातार आने वाली सूखी खांसी जिसमें खाँसते-खाँसते रोगी का चेहरा एकदम लाल हो जाता है, उसमें यह दवा फायदा करती है।
फोड़े-फुंसी के शुरुआती दिनों में जब फोड़े का रंग लाल हो,सूजन व दर्द हो और छूने पर गरम महसूस होता है तो उसमें इस दवा के प्रयोग से अवश्य ही लाभ होता है।

इसे भी पढ़े

Thuja 200 Uses in Hindi

Belladonna 200 Side Effects in Hindi – बेलाडोना 200 के नुकसान


belladonna 200 पेड़-पौधों से बनाई जाने वाली प्लान्ट किंगडम की होम्योपैथिक मेडिसिन है।इस लिए यदि आप लक्षणानुसार अथवा डॉक्टर की सलाह से बेलाडोना 200 का उपयोग करते हैं तो इस दवा के किसी भी प्रकार के नुकसान या साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।

How to Use Belladonna 200 in Hindi – बेलाडोना 200 का उपयोग कैसे करें

वयस्क लोगों में Belladonna 200 की 4 से 5 बूंद की मात्रा को सीधे जीभ पर दिन भर में तीन बार प्रयोग किया जा सकता है।जबकि छोटे बच्चों में इस दवा की आधी मात्रा का उपयोग किया जा सकता है।

Belladonna 200 Price in Hindi – बेलाडोना 200 की कीमत


वैसे तो होम्योपैथिक दवा बनाने वाली कम्पनियां सभी दवाओं का अपना अलग-अलग मूल्य निर्धारित करती हैं लेकिन समान्य तौर यह 95 से 150 रुपये के बीच में बड़ी ही आसानी से किसी भी होम्योपैथिक मेडिकल स्टोर पर मिल जाती है।

बेलाडोना 200 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)


Q आप बेलाडोना 200 का उपयोग कैसे करते हैं?
Ans• बेलाडोना का उपयोग करना बहुत ही आसान है।इसे आप 4 से 5 ड्राप की मात्रा में सीधे जीभ पर या एक चम्मच पानी मे मिलाकर ले सकते हैं।
Q• क्या बेलाडोना 200 गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित है?
Ans
• हाँ बेलाडोना 200 गर्भावस्था के दौरान सुरक्षित है।
Q• बेलाडोना बच्चों के लिए सुरक्षित है?
Ans• हाँ
Q• बेलाडोना दवा किसके लिए प्रयोग की जाती है?
Ans
• बेलाडोना दवा सिरदर्द,सूखी खांसी, मस्तिष्क सम्बन्धी विकार,ज्वर,बवासीर, टॉन्सिल, फोड़े फुंसी आदि के लिए प्रयोग की जाती है।
Q•बेलाडोना किस चीज से बनता है?
Ans• बेलाडोना अट्रोपा बेलाडोना नामक पौधे से बनाया जाता है।
Q• बेलाडोना को हिंदी में क्या कहते हैं?
Ans• बेलाडोना को हिंदी में विषैला पौधा, कंटालिका, कंटारिका आदि नामों से जाना जाता है।
Q• बेलाडोना को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
Ans
• बेलाडोना को इंग्लिश में deadly nightshade कहते हैं।

Q•बेलाडोना कहाँ पाया जाता है?

Ans• बेलाडोना का पौधा मध्य दक्षिण एशिया में पाया जाता है।

इस लेख में आपने जाना Belladonna 200 Uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी।बेलाडोना 200 के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment