चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा के फायदे | Chelidonium homeopathic dawa ke fayde

यदि आप इंटरनेट पर चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा के फायदे के बारे में सर्च कर रहें हैं तो यह लेख आप को पूरी जानकारी प्रदान करता है।

Chelidonium homeopathic dawa ke fayde
Chelidonium homeopathic dawa ke fayde

 

क्योंकिकि इस लेख में आप जानेंगें कि चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा क्या है?,चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा के लक्षण,चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा किन-किन बीमारियों में फायदा करती है,चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा का उपयोग कैसे करें? और चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा कीमत आदि के बारे में पूरी जानकारी।

चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा क्या है?

Table of Contents

चेलिडोनियम प्लांट किंगडम की एक होम्योपैथिक दवा है।इसका पूरा नाम Chelidonium Majus है। लिवर से सम्बंधित जितनी भी परेशानियां शरीर में होती है उन सभी को दूर करने के लिए चेलिडोनियम मेजस एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है।इस दवा का मुख्य असर शरीर के दाहिनें अंग पर होता है।यह दवा शरीर के दाहिनें तरफ होने वाले कंधे का दर्द,दाहिनें फेफड़े का न्यूमोनिया, लिवर की सूजन ,सिर दर्द ,आँखों का दर्द आदि में फायदा करती है।

चेलिडोनियम मेजस होम्योपैथिक दवा की सामग्री | Chelidonium Majus Homeopathic Medicine Ingredients in Hindi

चेलिडोनियम मेजस (Chelidonium Majus)

चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा के लक्षण

  1. चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा के फायदे | Chelidonium Majus Homeopathic Medicine Benefits in Hindi

निम्नलिखित रोगों के उपचार में चेलिडोनियम मेजस मदर टिंचर का उपयोग करने से फायदा होता है।

पीलिया रोग में

पीलिया रोग के इलाज में चेलिडोनियम मेजस अमृत के समान गुणकारी औषधि है।जब किसी व्यक्ति को पीलिया रोग के साथ-साथ लीवर के स्थान पर दर्द तथा पित्त से सम्बंधित समस्या हो और उसके मुंह का स्वाद तीता रहता हो तथा रोगी के पेट में दर्द, कब्ज़, भूख न लगना, जी मिचलाना , उल्टी करना , सिर और आँखों में दर्द के साथ भारीपन, सुस्ती और शारीरिक कमज़ोरी आदि के लक्षण मौजूद हो तो पीलिया के इस प्रकार के लक्षणों में चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

फैटी लिवर में

यदि किसी व्यक्ति को फैटी लिवर की समस्या हो और इसके साथ ही लिवर के स्थान पर दर्द होना,जी मिचलाना,कब्ज,पेट फूलना,भूख न लगना,सुस्ती,कमजोरी,नींद आना ,रोगी को गर्म पेय पदार्थ की इच्छा होना आदि लक्षणों में चेलिडोनियम (Chelidonium ) होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

इसे भी पढ़े

मर्क साल 200 के फायदे और उपयोग की पूरी जानकारी

पित्ताशय की पथरी में

यदि किसी व्यक्ति को गॉलब्लेडर स्टोन है जिसकी वजह से व्यक्ति को पेट में दर्द हो रहा है।वह दर्द पेट से उठकर दांये कन्धे तक जाता है अथवा नीचे कमर तक जाता है और इसके साथ जी का मिचलाना,भूख न लगना,पेट में भारीपन महसूस होना आदि लक्षण मौजूद हो तो वहाँ पर चेलिडोनियम मेजस होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।

अपच में

यदि किसी व्यक्ति को लिवर की खराबी के कारण उसके पेट में पाचक रस ठीक से नहीं बन पा रहा है और बार-बार अपच की समस्या हो जा रही है।जिसके कारण व्यक्ति को कभी कब्ज अथवा डायरिया की समस्या हो जाती है तो वहाँ पर चेलिडोनियम क्यू होम्योपैथिक दवा के प्रयोग से फायदा होता है।

गैस्ट्राइटिस में

यदि किसी व्यक्ति को गैस्ट्राइटिस की समस्या हो और उसका खाना ठीक से नहीं पच पाता है।गैस के कारण खाना बार-बार गले तक आ जाता है।जिसका प्रमुख कारण लिवर का ठीक से काम न करना हो तो इस प्रकार के लक्षणों में चेलिडोनियम मदर टिंचर फायदा करती है।

दाहिनें फेफड़े के न्यूमोनिया में

यदि किसी व्यक्ति को लिवर की खराबी के कारण न्यूमोनिया की शिकायत रहती है।व्यक्ति ठीक से सांस नहीं ले पाता है।फेफड़े से घड़घड़ाहट की आवाज आती है।व्यक्ति रात को अपने दोनों नाकों से सांस नहीं ले पाता है तो न्यूमोनिया के इन लक्षणों में चेलिडोनियम क्यू फायदा करती है।

चेलिडोनियम Q उपयोग | Chelidonium Q Uses in Hindi

निम्नलिखित रोग लक्षणों में चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।

  • दाहिनें कन्धे के नीचे होने वाले दर्द जिसका मुख्य कारण लिवर की खराबी है उसमें चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।
  • लिवर की बीमारी में हाथ मुँह और यहां तक कि पूरा शरीर पिला पड़ जाने में चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है
  • लिवर की बीमारी के कारण फैटी लिवर, पीलिया,अपच,गैस्ट्राइटिस और भूख कम लगना आदि में चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।
  • दाहिनें तरफ का स्नायविक सिर दर्द जो लिवर की खराबी से होता है उसमें चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।
  • उदरशूल का दर्द जो पेट खाली रहने से बढ़ता है उसमें ऐनाकार्डियम की तरह चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।
  • बुखार जो लिवर की खराबी से आता है चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।
  • लिवर के दोष से होने वाले पित्त पथरी के दर्द में चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।
  • लिवर की समस्या के कारण दाहिनें फेफड़े के न्यूमोनिया में चेलिडोनियम Q का उपयोग किया जा सकता है।

चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा का उपयोग कैसे करें?

चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा को दो तरह से उपयोग में लाया जा सकता है।
•मदर टिंचर के रूप में
•पोटेंसी के रूप में
यदि आप चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा को मदर टिंचर के रूप में लेना चाहते हैं तो इसके लिए इस दवा की 15 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर सुबह,दोपहर और शाम को लेना चाहिए।
यदि आप चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा को पोटेंसी में लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस दवा की 5 बूंद को 1 चम्मच पानी में मिलाकर या सीधे जीभ पर सुबह,दोपहर और शाम को लेना चाहिए।

चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा कीमत | chelidonium majus price

वैसे तो हर एक होम्योपैथिक दवा बनाने वाली कम्पनियां अपना अलग-अलग कीमत निर्धारित करती हैं लेकिन बात यदि SBLकम्पनी के चेलिडोनियम मदर टिंचर की की जाए तो इस कम्पनी की
• Chelidonium majus q 30ml price 128 रुपये है।

• Chelidonium Majus Q 100ml price 269 रुपये है।

• Chelidonium q 500ml price 915 रुपये है।

चेलिडोनियम होम्योपैथिक दवा की खुराक | Chelidonium Majus Homeopathic Medicine Dosage in Hindi

चेलिडोनियम मदर टिंचर होम्योपैथिक दवा की खुराक की बात की जाए तो पूर्ण वयस्क लोगों को इस दवा की 15 से 20 बूंद को आधा कप पानी में मिलाकर सुबह,दोपहर और शाम को सेवन करना चाहिए।

चेलिडोनियम Q के दुष्प्रभाव |Chelidonium Q Side Effects in Hindi


चेलिडोनियम Q को डॉक्टर की सलाह से लेने पर इसका कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है।

 

 

Q• चेलिडोनियम किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans• चेलिडोनियम का प्रयोग दाएं फेफड़े के न्यूमोनिया, दायीं आँखों में दर्द,दाएं कन्धे का दर्द,पीलिया और पित्ताशय की पथरी ठीक करने के लिए किया जाता है।

Q• हम कब तक चेलिडोनियम का उपयोग कर सकते हैं?

Ans• आप डॉक्टर की सलाह से रोग के ठीक होने तक चेलिडोनियम का उपयोग कर सकते हैं।

Q• क्या चेलिडोनियम लिवर के लिए अच्छा है?

Ans• जी हां चेलिडोनियम लिवर से सम्बंधित बीमारी जैसे पीलिया, फैटी लिवर,हेपेटाइटिस आदि के लिए एक बेहतरीन होम्योपैथिक दवा है।

Q• होम्योपैथिक दवा चेलिडोनियम का क्या कार्य है?

Ans• चेलिडोनियम का प्रमुख कार्य पित्ताशय की पथरी,पीलिया, दाहिनें कन्धे के दर्द,दाहिनें फेफड़े का न्यूमोनिया आदि को ठीक करना है।

Q• चेलिडोनियम किसके लिए प्रयोग किया जाता है?

Ans• चेलिडोनियम मेजस का प्रयोग दायीं तरफ के फेफड़े का न्यूमोनिया,दायीं तरफ के कंधे में दर्द,दायीं तरफ के आँखों में दर्द,पीलिया,लिवर की सूजन, पित्त पथरी का दर्द तथा शरीर और आँखों के पीलेपन को दूर करने के लिए किया जाता है।

Q• क्या चेलिडोनियम कोलेस्ट्रॉल कम करता है?

Ans• जी हां चेलिडोनियम लिवर की कार्य प्रणाली को ठीक करके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में सहायक होता है।

Q• क्या चेलिडोनियम मदर टिंचर सुरक्षित है?

Ans• हां चेलिडोनियम मदर टिंचर पूरी तरह से सुरक्षित है?
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Join Now

Leave a Comment