बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा के फायदे | Berberis Aquifolium Mother Tincture ke Fayde in Hindi

होमियोपैथी में बहुत सी ऐसी दवाएं हैं जिसका उपयोग त्वचा को गोरा बनाने एवं दाग धब्बों को मिटाने के साथ-साथ शरीर में उपस्थित अन्य बीमारियों को दूर करने के लिए किया जाता है।

Berberis Aquifolium Mother Tincture ke fayde in Hindi

उन्हीं दवाओं में से एक है Berberis Aquifolium आज के इस लेख में आप Berberis Aquifolium Mother Tincture ke fayde के बारे जानेंगें और इसके साथ ही आप जानेंगे.बर्बेरिस एक्विफोलियम क्या है? बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग कैसे करें?, बर्बेरिस एक्विफोलियम के साइड इफेक्ट आदि के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

बर्बेरिस एक्विफोलियम क्या है?(what is berberis aquifolium in hindi)

Table of Contents

berberis aquifolium प्लांट किंगडम की एक होम्योपैथिक मेडिसिन है। जिसे Mountain Grapes के नाम से भी जाना जाता है।यह दवा भारत की सबसे चर्चित कम्पनी SBLसहित अन्य कम्पनियों द्वारा बनाया जाता है।

Berberis Aquifolium का उपयोग मुंहासे (Acne) , फुंसी (Pimples) ,आँखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle) ,झाइयां (Melasma) ,त्वचा का काला पड़ना (Dark Skin),सूखी त्वचा (Dry Skin )सोराइसिस, पाचन तंत्र के रोग,लिवर की समस्या, सिरदर्द एवं पेशाब में जलन आदि समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

बर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंक्चर में मिलाई जाने वाली मुख्य सामग्री

Berberis Aquifolium

बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा के फायदे | Berberis Aquifolium Mother Tincture ke fayde in Hindi

वैसे तो बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा का मुख्य रूप से उपयोग त्वचा सम्बंधित विकारों जैसे पिम्पल्स, झांई,काले दाग धब्बे आदि को दूर करने के लिए किया जाता है।

लेकिन इसके अलावा यह दवा शरीर में होने वाले निम्नलिखित समस्याओं के इलाज में भी फायदा करती है।

मुहांसों की समस्या में बर्बेरिस एक्विफोलियम

जवानी में चेहरे पर मुंहासे होना एक सामान्य बात है लेकिन जब यही मुहाँसे ठीक होकर चेहरे पर दाग-धब्बे के निशान छोड़ जाते हैं तो चेहरा देखने में बहुत खराब लगने लगता है।

चेहरे पर होने वाले इन्हीं दाग धब्बों को दूर करने के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा का उपयोग किया जाता है।

पाचन तंत्र सम्बंधित रोगों में बर्बेरिस एक्विफोलियम

पाचन तंत्र की गड़बड़ी को दूर करने के लिए berberis aquifolium दवा का उपयोग किया जा सकता है।क्योंकि पाचन तंत्र खराब होने से शरीर में अनेकों प्रकार की समस्याएं जैसे चेहरे पर पिम्पल्स,झांई,गैस, कब्ज, अपच,खट्टी डकार और बवासीर आदि हो सकती हैं। इन समस्याओं को दूर करने के लिए berberis aquifolium Q को 20 बूंद की मात्रा में सुबह,दोपहर और शाम को आधा कप पानी में मिलाकर सेवन करने से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं में लाभ होता है।

पेशाब के जलन और दर्द में बर्बेरिस एक्विफोलियम

किडनी में पथरी या UTI इंफेक्शन के कारण होने वाले पेशाब के जलन व दर्द को दूर करने के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम का सेवन किया जा सकता है।

त्वचा की खुजली(सोराइसिस)में बर्बेरिस एक्विफोलियम

जिन लोगों को अक्सर त्वचा में खुजली होती रहती है और वह हमेशा अपनी त्वचा को खुजलाया करते हैं उनके लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम बड़े काम की दवा है।इसके लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंचर की कुछ बूंदों को रुई की सहायता से प्रभावित जगह पर लगाने से त्वचा की खुजली में तुरन्त आराम मिलता है।

रंजकता (मेलाज्मा)में बर्बेरिस एक्विफोलियम

आजकल दूषित वातावरण और बदलते परिवेश के कारण हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या होना एक आम बात हो गयी है।बर्बेरिस एक्विफोलियम में उपस्थित प्राकृतिक रासायनिक पदार्थ त्वचा के हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर करने में सहायक होता है।इसके लिए इसके लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंचर की कुछ बूंदों को रुई की सहायता से प्रभावित जगह पर लगाने से त्वचा की रंजकता में तुरन्त आराम मिलता है।

चेहरे को गोरा बनाने के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम

आज के युग में हर एक इंसान अपने आप को गोरा दिखाना चाहता है।यदि आप भी इसी तरह के किसी दवा की खोज कर रहें हैं तो आपके लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम एक बेहतर विकल्प हो सकता है।इस दवा का बाहरी और आंतरिक प्रयोग से कुछ ही महीनों में व्यक्ति का चेहरा गोरा दिखने लगता है।

डार्क सर्कल्स के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम

बहुत से ऐसे पुरुष और महिलाएं होती हैं जिनके आँखों के नीचे काले घेरे(डार्क सर्कल्स)दिखाई देते हैं।इन डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम बहुत कारगर दवा है।इन डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंचर की कुछ बूंदों को रुई की सहायता से प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स पूरी तरह से गायब हो जाता है।बेहतर परिणाम के लिए इस दवा का आंतरिक सेवन किया जा सकता है।

आंखों के तनाव और दर्द में बर्बेरिस एक्विफोलियम

यदि आप मोबाइल या लैपटॉप का हमेशा प्रयोग करते हैं जिससे आपको लम्बे समय तक स्क्रीन के सामने रहना पड़ता है।जिसके कारण आपके आँखों में तनाव या दर्द होता है तो बर्बेरिस एक्विफोलियम के प्रयोग से आंखों के तनाव और दर्द में तुरन्त आराम मिलता है।

इसे भी पढ़े

 एगनस कैस्टस होम्योपैथिक दवा के फायदे

सोराइसिस में बर्बेरिस एक्विफोलियम

सोराइसिस के इलाज के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम एक कारगर दवा है।जिन लोगों को सोराइसिस के कारण त्वचा में खुजली होती है, त्वचा मोटी व मछली के सेहरे के समान त्वचा से छिलके उतरते हैं उनके लिए इस दवा का बाहरी और आंतरिक प्रयोग बहुत ही लाभकारी होता है।

Berberis Aquifolium for Skin Whitening in Hindi

त्वचा को गोरा बनाने और चेहरे पर चमक लाने के लिये Berberis Aquifolium Q एक उत्तम दर्जे की होम्योपैथिक दवा है।इस दवा की 20 बून्द को आधे कप पानी में मिलाकर दिन में 3 बार पीने से अतिशीघ्र लाभ होता है।बाहरी त्वचा पर इस दवा का प्रयोग करने के लिए 20 बून्द बर्बेरिस एक्वफोलियम मदर टिंचर को थोड़े से गुलाब जल में मिलाकर दिन में 3 बार रुई की सहायता से चेहरे पर लगाये। अगर चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो कम से 2 महीने तक Berberis Aquifolium Q को पिएं और चेहरे पे लगाएं। इससे चेहरे के सभी दाग धब्बे बिल्कुल जड़ से गायब हो जायेगें। चेहरा बिल्कुल साफ व चमक उठेगा।

बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग कैसे करें?Berberis aquifolium homeopathic uses in hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग करना बहुत ही आसान है।इसे हर कोई बड़ी ही आसानी से कर सकता है। हालाँकि, कई लोग बर्बेरिस एक्विफोलियम का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाते हैं इसलिए हम त्वचा के लिए बर्बेरिस एक्विफोलियम के उपयोग की चरण-दर-चरण प्रक्रिया को बिल्कुल आसान तरीके से बता रहे हैं।

चरण 1: चेहरे को धोएंबर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंचर को लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से धो लें।
चरण 2: अपना चेहरा साफ करें – उसके बाद, अपने चेहरे को किसी सूखे सूती कपड़े या किसी मुलायम गद्देदार कपड़े की सहायता से अच्छी तरह से पोछकर सुखा लें।
चरण 3: बर्बेरिस एक्विफोलियम लगाएं – अब, अपने चेहरे पर बर्बेरिस एक्विफोलियम मदर टिंचर को रुई की सहायता से चेहरे पर लगाएं।
चरण 4: दिन में एक या दो बार लगाएं – इस बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा को रात में एक या दो बार कुछ महीनों तक लगाने से त्वचा पर इस दवा के सर्वोत्तम परिणाम मिलते हैं।

आंतरिक रूप से बर्बेरिस एक्विफोलियम लिक्विड का इस्तेमाल कैसे करें?| Berberis aquifolium homeopathic uses in hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम का प्रयोग दो तरह से किया जा सकता है।
(1) बाहरी उपयोग

(2) आंतरिक उपयोग

यदि आप इस दवा का इस्तेमाल किसी भी त्वचा से सम्बंधित बीमारी के इलाज के लिए करना चाहते हैं तो इस दवा का बाहरी प्रयोग के साथ साथ आंतरिक प्रयोग भी करते हैं तो इसके सर्वोत्तम परिणाम देखने को मिलते हैं।इसके लिए 20 बूँद Berberis aquifolium Q को आधे कप पानी में मिलाकर सुबह,दोपहर और शाम को सेवन करें।

बर्बेरिस एक्विफोलियम की कीमत।Berberis Aquifolium Mother Tincture 30 ml price sbl

Berberis Aquifolium Mother Tinctur की कीमत भिन्न-भिन्न ब्रांड और जगहों पर भिन्न हो सकती है।भारत में  SBL कम्पनी की बर्बेरिस एक्विफोलियम की 30 ml दवा की कीमत सामान्य रूप से 230 रुपये है।

Berberis aquifolium साइड इफेक्ट | Berberis Aquifolium Mother Tincture Side effects in Hindi

बर्बेरिस एक्विफोलियम पेड़-पौधों से बनाई जाने वाली एक होम्योपैथिक दवा है।इसलिए इस दवा को डॉक्टर की सलाह से और सही मात्रा में प्रयोग करने से इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

बर्बेरिस एक्विफोलियम को लेते समय ध्यान देने योग्य बातें।

इस दवा को लेते समय हमेशा अपने डॉक्टर द्वारा निर्धारित की गई मात्रा का ही उपयोग करें।

• यदि आप किसी गम्भीर बीमारी के लिए किसी अन्य पैथी की दवा का सेवन कर रहें हैं तो बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा को लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य ले ले।

• गर्भवती महिलाएं बिना डॉक्टर की सलाह से बर्बेरिस एक्विफोलियम होम्योपैथिक दवा का सेवन न करें।

• इस दवा को लेते समय शराब,तम्बाकू,गुटखा आदि नशीले पदार्थों का सेवन न करें।

 

इस लेख में आपने जाना बर्बेरिस एक्विफोलियम क्या है? बर्बेरिस एक्विफोलियम का उपयोग कैसे करें?,  Berberis Aquifolium Mother Tincture ke fayde in hindi और बर्बेरिस एक्विफोलियम के साइड इफेक्ट आदि के बारे में पूरी जानकारी। 

Berberis Aquifolium Mother Tincture ke fayde in hindi के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके हमे जरूर बताएं।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

बर्बेरिस एक्विफोलियम के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न FAQ)

Q• क्या बर्बेरिस एक्विफोलियम त्वचा को गोरा करने के लिए अच्छा है?

Ans• जी हां बर्बेरिस एक्विफोलियम त्वचा के दाग धब्बों और झाइयों को मिटाकर त्वचा को गोरा और साफ बनाता है।

Q• हम कब तक बर्बेरिस एक्वीफोलियम का उपयोग कर सकते हैं?

Ans• बर्बेरिस एक्वीफोलियम का उपयोग आप तब तक कर सकते हैं जब तक प्रभावित स्थान के दाग धब्बे पूरी तरह से मिट न जाय।

Q• क्या बर्बेरिस एक्वीफोलियम त्वचा के लिए हानिकारक है?

Ans• नहीं,बर्बेरिस एक्वीफोलियम का त्वचा के लिए कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।

Q• क्या हम बर्बेरिस एक्वीफोलियम का उपयोग दिन के समय में कर सकते हैं?

Ans• हां आप बर्बेरिस एक्वीफोलियम का उपयोग दिन में भी कर सकते हैं।

Q• बर्बेरिस एक्वीफोलियम कब लगाते हैं?

Ans• बर्बेरिस एक्वीफोलियम को आप किसी भी समय लगा सकते हैं।

Q• बर्बेरिस एक्वीफोलियम का क्या फायदा है?

Ans• बर्बेरिस एक्वीफोलियम का उपयोग मुंहासे (Acne) , फुंसी (Pimples) ,आँखों के नीचे काले घेरे (Dark Circle) ,झाइयां (Melasma) ,त्वचा का काला पड़ना (Dark Skin),सूखी त्वचा (Dry Skin )सोराइसिस, पाचन तंत्र के रोग,लिवर की समस्या, सिरदर्द एवं पेशाब में जलन आदि समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है।

Leave a Comment