एगनस कैस्टस एक होम्योपैथिक दवा है।स्त्री और पुरुषों की जननेन्द्रिय पर इसकी मुख्य क्रिया होती है।जो लोग बहुत अधिक स्त्री संगम करके नपुंसक हो गये हैं, स्त्री संगम की इच्छा रहने पर भी उनका शरीर साथ नहीं देता है।
जिनका लिंग ढीला,ठंडा व आकार में एकदम छोटा हो गया है।जिन्हें स्त्री संगम की इच्छा बिल्कुल नहीं होती है।जिनको स्त्री आलिंगन करने अथवा किसी कामोत्तेजक बात करने पर भी उनके लिंग में तनाव नहीं आता है।
बार-बार प्रमेह होकर नामर्दी आ गयी हो ऐसे लोगों में Agnus Castus 30 Homeopathy Medicine Use करने से अवश्य ही फायदा होता है।
एगनस कैस्टस 30 क्या है? (What is Agnus castus 30 in Hindi)
Agnus castus 30 एक होमियोपैथी दवा है जो योरोप में पाये जाने वाले एक विशेष प्रकार के गुल्म के फल से इस का मदर टिंचर बनाया जाता है। जिसका उपयोग स्त्री और पुरुषों के जननेन्द्रिय से सम्बंधित रोगों के इलाज में किया जाता है।
इसके अलावा इसका उपयोग महिलाओं के बांझपन,श्वेतप्रदर और स्तन में दूध की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है।
Agnus Castus 30 Uses in Hindi |Agnus Castus होम्योपैथिक दवा का उपयोग
निम्नलिखित रोग लक्षणों में एग्नस कास्ट होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।
पुरुषों की बीमारी में एग्नस कास्ट के फायदे | Agnus Castus 30 Uses For Male in Hindi
मर्दाना कमजोरी को ठीक करने में
जो लोग हस्थमैथुन अथवा बहुत अधिक कामुक जीवन व्यतीत करके अपने आप को स्त्री संगम के अयोग्य कर चुके हैं, जिनका एकदम से ध्वजभंग हो गया है।
स्त्री-संभोग करने की इच्छा बहुत प्रबल रहने पर भी जिनका शरीर साथ नहीं देता है, लिंग में तनाव नहीं होता है,जिनको बार-बार प्रमेह रोग होकर ध्वजभंग हो गया है,जिनका नींद के दौरान वीर्यस्खलन हो जाता है।
ऐसे लोगों के मर्दाना कमजोरी को दूर करने के लिए Agnus Castus एक उत्तम औषधि है।मर्दाना कमजोरी और नपुंसकता में केलेडियम और सेलिनियम के बाद Agnus Castus के प्रयोग से अच्छा लाभ होता है।
समय से पहले बुढापा आने में
जो लोग कम उम्र में बहुत अधिक स्त्रिसंगम,हस्थमैथुन आदि कुक्रिया करके जवानी में बुढ्ढों की तरह दिखाई देने लगते हैं, जो स्त्रिसंगम के अयोग्य होकर अपने जीवन से एकदम निराश हो गये हैं, जीवन जीना नहीं चाहतें हैं।
जिनके मन में बार-बार आत्महत्या का विचार आता है ऐसे लोगों में यह दवा उनकी मानसिक स्थिति को ठीक करके उन्हें स्त्रिसंगम के योग्य बना देती है।
इसे भी पढ़े
Rhododendron 200 Uses in Hindi | रोडोडेन्ड्रन 200 होम्योपैथिक दवा के फायदे
स्त्रियों की बीमारी में एग्नस कास्ट के फायदे |Agnus Castus 30 Uses For Female in Hindi
महिलाओं में बाँझपन के लिए एग्नस कैस्टस
जो महिलाएं अत्यधिक यौन संबंध बनाने के कारण सन्तान उतपत्ति के अयोग्य हो चुकी हैं, और उनकी संभोग करने की इच्छा खत्म हो गयी है तो ऐसी महिलाओं के बांझपन को दूर करने में एग्नस कैस्टस अमृत की तरह कार्य करता है।
महिलाओं के श्वेतप्रदर (Leucorrhea)में एग्नस कैस्टस
जो स्त्रियां बहुत कम उम्र में बहुत अधिक पति संगम कर चुकी हैं जिसके कारण उनकी योनि ढीली होकर उनमें से सफेद पानी की तरह चिपचिपा स्राव निकलता है।
और यह स्राव जहाँ भी लगता है वहाँ पिले रंग का दाग पड़ जाता है।तो श्वेतप्रदर (Leucorrhea)के इन लक्षणों में एग्नस कैस्टस होम्योपैथिक दवा फायदा करती है।
प्रसूता के स्तन में दूध न आने में एग्नस कैस्टस
जो महिलाएं बहुत अधिक संभोग कर बहुत कमजोर हो चुकी हैं और उनको बच्चा जनने के बाद उनके स्तन से दूध न उतरने पर एग्नस कैस्टस के प्रयोग से दूध उतरने लगता है और दूध का परिमाण भी बढ़ जाता है।
एगनस कैस्टस 30 की खुराक | Agnus Castus 30 Dosage in Hindi
Agnus Castus 30 की खुराक व्यक्ति के उम्र,लिंग,बीमारी और रोग की गम्भीरता पर निर्भर करती है।Agnus Castus की क्रिया बहुत थोड़े समय के लिए होती है इसलिए किसी भी रोग में इस दवा का बार-बार प्रयोग किया जा सकता है।
लेकिन सामान्य रूप से Agnus Castus 30 को दिनभर में 3 बार 4 बूँद की मात्रा में डायरेक्ट जीभ पर या एक चम्मच पानी में मिलाकर लिया जा सकता है।
Agnus Castus 30 की कीमत | Agnus Castus 30 Price Hindi
Agnus Castus 3होम्योपैथिक दवा की कीमत भिन्न-भिन्न ब्रांड और जगहों पर भिन्न हो सकती है।भारत में SBL कम्पनी की Agnus Castus 30 की 30 ml दवा की कीमत सामान्य रूप से 94 रुपये है।
एगनस कैस्टस 30 के नुकसान |Agnus Castus 30 Side effects in Hindi
Agnus Castus 30 पेड़ पौधों से बनाई जाने वाली होम्योपैथिक मेडिसिन है।यदि इस दवा को डॉक्टर की सलाह से लिया जाता है तो इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।
इस लेख में आपने जाना कि अग्निस कास्टस 30 क्या है?,Agnus Castus 30 Uses in Hindi आदि के बारे में पूरी जानकारी।
यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
नमस्कार दोस्तों,मेरा नाम अरविन्द कुमार मौर्य है।मैं भारत के एक बड़े से राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला हूँ।मैं पिछले पन्द्रह वर्षों से होमियोपैथिक प्रेक्टिस कर रहा हूँ।मैं इस ब्लॉग बेबसाइट के माध्यम से मैं आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों और होमियोपैथिक दवाओं के बारे में हर रोज नई-नई जानकारियों को पब्लिश करता हूँ।यदि आप हमें इस वेबसाइट या इस पर प्रकाशित किसी भी जानकारी के बारे कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें नीचे दिए गए ईमेल पर ईमेल कर सकते है।
Email
[email protected]