Ruta Graveolens Homeopathic Medicine Uses In Hindi | रूटा ग्रैवियोलेन्स 200 होम्योपैथिक दवा के फायदे

 


Ruta Graveolens प्लांटकिंगडम की एक होम्योपैथिक मेडिसिन है।यह दवा अमेरिका में पाए जाने वाले एक विशेष प्रकार के पौधे से इसका मदर टिंचर बनाया जाता है।

अस्थि आवरक झिल्ली पर Ruta Graveolens की मुख्य क्रिया होती हैRuta Graveolens 200 का उपयोग मुख्य रूप से आँखों और हड्डियों से सम्बंधित बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Ruta Graveolens Homeopathic Medicine Uses In Hindi

इसके अलावा रूटा का उपयोग निम्नलिखित बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

Ruta Graveolens Homeopathic Medicine Uses In Hindi | रूटा ग्रेविओलेन्स का उपयोग

Table of Contents

निम्नलिखित बीमारियों के इलाज में Ruta Graveolens Homeopathic Medicine का उपयोग किया जाता है।

शरीर के कुचल जाने जैसा दर्द में

इस दवा का उपयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति के पूरे शरीर में कुचल जाने जैसा दर्द होता है।इतना दर्द होता है मानो किसी ने खूब पीटा हो,व्यक्ति किसी करवट लेट नहीं सकता है।व्यक्ति के जोड़ों और हड्डियों में इतना दर्द होता है मानो वह अपनी जगह से उखड़ गये हैं।

कलाई में मानो मोच आ गयी हैं।किसी भी व्यक्ति के शरीर में उक्त प्रकार के दर्द के लक्षण रहने पर ruta graveolens homeopathic medicine use करने से निश्चित रूप से फायदा होता है।

शियाटिका के दर्द (Sciatica Pain) में

शियाटिका के दर्द में इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति को दर्द पीठ से शुरू होकर कमर,कुल्हा और जांघों के पीछे से होता हुआ पैर की एड़ी तक जाता है।

दर्द की प्रकृति काटने-फाड़ने और सुई चुभने जैसी होती है। व्यक्ति रात को जैसे ही विस्तर पर लेटता है अचानक से दर्द शुरू हो जाता है।

विस्तर से उठकर टहलने से व्यक्ति को दर्द में आराम मिलता है।किसी भी व्यक्ति के शियाटिका अथवा कमर के दर्द में इस प्रकार के लक्षण रहने पर ruta graveolens के उपयोग से निश्चय ही फायदा होता है।

आँखों के दर्द में

आँखों के दर्द में इस दवा का प्रयोग उन लोगों के लिए किया जाता है जो लोग दिन-रात कम्प्यूटर या मोबाइल का उपयोग किया करते हैं।जिसके कारण उनकी आंखों की मांसपेशियों पर अधिक लोड पड़ने के कारण उनकी आँखों के गोलक में दर्द होने लगता है।

आँखें लाल हो जाती हैं,आँखों में जलन व सिर में दर्द होने लगता है।जिसके कारण व्यक्ति को कोई भी बारीक काम जैसे किताबों के महीन अक्षर पढ़ने,सिलाई का काम करने आदि में आँखों को बहुत जोर देना पड़ता है।

जिससे आँखों में दर्द होने लगता है।किसी भी व्यक्ति में आँखों के इस प्रकार के लक्षण रहने पर ruta graveolens homeopathic medicine का कुछ दिनों तक धैर्य के साथ उपयोग करने से लाभ होता है।

हड्डी परिवेष्टन के कुचले जाने जैसा दर्द में

हड्डी के दर्द में इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति को उस स्थान पर चोट लग जाय,जहाँ हड्डी के ऊपर मांस कम होता है और उस स्थान पर हड्डी के ऊपर गांठे बन जाती हैं।

जैसे घुटने के नीचे की हड्डी, टीबिया जैसी हड्डियों की अस्थि-परिवेष्टनों की चोट,कलाई के ऊपर चोट लगकर उस स्थान पर कुचल जाने जैसा दर्द होने लगता है तब उस अवस्था में ruta graveolens homeopathic medicine के उपयोग से जरूर फायदा होता है।

हड्डी के ऊपर चोट लगने के बाद गांठ पड़ जाने में

हड्डी के ऊपर चोट लगने के बाद गांठ पड़ जाने में इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति को हड्डी के ऊपरी परत पर चोट लगकर वहां पर गांठ पड़ जाती है और वहाँ पर दर्द होने लगता है।

वह दर्द जल्दी ठीक होने का नाम नहीं लेता है और सालों बना रहता है। जब कैल्केरिया फ्लोरिका 6X के प्रयोग से कोई लाभ नहीं होता है तब हड्डी के ऊपर बनी इस प्रकार की गांठों को दूर करने के लिए रूटा 200 एक अमोघ औषधि है।

कलाई और गिट्टे में मोच आ जाने पर

यदि गिरकर या अन्य किसी कारण से कलाई और गिट्टे में मोच आ जाय और वहाँ पर सूजन व दर्द होने लगे तथा रस टॉक्स के प्रयोग से सूजन व दर्द कुछ घट जाय तो उसके बाद ruta graveolens के प्रयोग करने से दर्द व सूजन सम्पूर्ण रूप से ठीक हो जाता है।

और पढ़े

Gelsemium 200 Homeopathic medicine Uses in Hindi

गुदा द्वार के बाहर निकलने में

कांच निकलने में इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब किसी व्यक्ति को जरा सा जोर लगाने अथवा आगे की ओर झुकने से कांच बाहर निकल जाता है।

प्रसव के बाद जिन महिलाओं को जरा सा जोर लगाने पर अथवा आगे की ओर झुकने से कांच बाहर आ जाता है।उनके लिए भी रूटा एक लाभदायक औषधि है।

और पढ़े

Argentum Nitricum 200 Uses in Hindi |अर्जेंटम नाइट्रिकम के फायदे और उपयोग

पेशाब की बीमारी में

पेशाब की बीमारी में इस दवा का प्रयोग तब किया जाता है जब व्यक्ति को अनजान में विस्तर पर पेशाब हो जाता है।दिन के समय में लगातार पेशाब करने की इच्छा बनी रहती है।

यदि व्यक्ति पेशाब लगने पर समय पर पेशाब करने न जाये तो फिर बाद में उसे पेशाब करने में बहुत कठिनाई होती है और बूँद बूँद करके पेशाब होता है।

और पढ़े

कैल्केरिया कार्ब के उपयोग | Homeopathic Medicine Calcarea Carb 200 Uses in Hindi

रूटा 200 होम्योपैथिक मेडिसिन के लाभ व फायदे |Ruta 200 Benefits in Hindi

निम्नलिखित परिस्थितियों में रूटा 200 होम्योपैथिक मेडिसिन लाभ करती है।

• रूटा गठिया और आमवाती दर्द के उपचार के लिए एक प्रभावी होम्योपैथिक दवा है।
• यह दवा चोट लगकर हड्डी के ऊपर होने वाली गांठों को ठीक करने में मदद करता है।
• यह दवा कलाई,टखनों, घुटनों और पैर की एड़ियों में होने वाले मोच को ठीक करने में सहायक होता है।
• यह दवा लैपटॉप या मोबाइल डिवाइस जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के अति प्रयोग के कारण होने वाली आंखों में खिंचाव व दर्द से राहत दिलाने में सहायक होता है।
• यह दवा कांच निकलने की बीमारी को ठीक करने में मदद करता है।
• यह दवा एकाएक पेशाब लगने की बीमारी को ठीक करता है।
• यह दवा शियाटिका के दर्द को दूर करने में लाभ करती है।

रूटा 200 होम्योपैथिक दवा की सामग्री- Ruta 200 Composition in Hindi

इस दवा में मुख्य रूप से
रूटा ग्रेवोलेंस ( Ruta Graveolens ) ही होता है।

रूटा 200 होम्योपैथिक मेडिसिन की खुराक – Ruta 200 Dosage in Hindi

रूटा 200 की खुराक व्यक्ति के उम्र,लिंग,बीमारी और रोग की गम्भीरता पर निर्भर करती है।लेकिन सामान्य रूप से रूटा 200 को दिनभर में 2 बार 4 बूँद की मात्रा में डायरेक्ट जीभ पर या एक चम्मच पानी में मिलाकर लिया जा सकता है।

रूटा 200 होम्योपैथिक मेडिसिन का सेवन कैसे करें

रूटा 200 होम्योपैथिक दवा को सीधे जीभ पर या एक चम्मच पानी में मिलाकर सेवन करना चाहिए।

रूटा 200 होम्योपैथिक मेडिसिन की कीमत – Ruta 200 Price

Ruta Graveolens 200 होम्योपैथिक दवा की कीमत भिन्न-भिन्न ब्रांड और जगहों पर भिन्न हो सकती है।भारत में  SBL कम्पनी की Ruta Graveolens 200 की 30 ml दवा की कीमत सामान्य रूप से 100 से 115 रुपये के बीच है।

रूटा 200 होम्योपैथिक मेडिसिन के नुकसान – Ruta 200 Side Effects in Hindi

रूटा 200 अमेरिका में पाया जाने वाला एक विशेष प्रकार के पौधे से बनाई जाने वाली होम्योपैथिक मेडिसिन है।इसलिए डॉक्टर की सलाह से प्रयोग करने पर इसका कोई भी साइड इफेक्ट्स देखने को नहीं मिलता है।

इस लेख में अपने जाना Ruta Graveolens 200 uses in hindi के बारे में पूरी जानकारी।

Ruta Graveolens uses in hindi के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरुर बतायें।

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Ruta Graveolens के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ)

Q• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा का उपयोग क्या है?”

Ans• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा का प्रमुख उपयोग आंखों और हड्डियों संबंधी समस्याओं के इलाज में किया जाता है।

Q• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा को कौन सी बीमारियों में लिया जा सकता है?”

Ans• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा को आंखों संबंधी समस्याओं जैसे कि नजर कमजोरी, आँखों का दर्द, और आँखों की खराबी के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, यह हड्डियों के दर्द को कम करने में भी मदद करता है।

Q• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा का उपयोग कैसे करें?”

Ans• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा का उपयोग डॉक्टर के परामर्शानुसार करना चाहिए। आम तौर पर इसे 30 और 200 पॉटेंसी में लिया जाता है, लेकिन विशेष स्थितियों में पॉटेंसी और खुराक में बदलाव किया जा सकता है। इसे बिना डॉक्टर के सलाह के न लें।

Q• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा को लेने की सही समय और तरीका क्या है?”

Ans• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा को खाने से एक घंटा पहले या खाने के एक घण्टा बाद लेना उचित होता है।

Q• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा का उपयोग किस रोग के लिए फायदेमंद है?”

Ans• रूटा ग्रेवेओलेंस होम्योपैथिक दवा आंखों और हड्डियों संबंधी समस्याओं जैसे नजर कमजोरी, आँखों का दर्द, आँखों की खराबी, हड्डियों के दर्द के इलाज में फायदेमंद होता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Join Now

Leave a Comment