स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की 7 सबसे बेस्ट होम्योपैथिक दवा

आजकल के पुरूष अपनी कामोत्तेजना को बढ़ाने को लेकर काफी परेशान रहते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में कामोत्तेजना पुरुषों की तुलना में कई गुना ज्यादा होती है।

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा
स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा

 

जो समय बीतने के साथ धीरे-धीरे कम होती जाती है।जो कि एक सामान्य प्रक्रिया है।लेकिन कुछ स्त्रियों में जवानी के दिनों में कामोत्तेजना में कमी आ जाती है।

 

जिसके कारण उनका वैवाहिक जीवन दुखद होने लगता है।यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में विस्तार से बतायेंगे।

 

जो कि बिना किसी साइड इफेक्ट के महिलाओं की कामेच्छा को बढ़ाने का काम कर सकती हैं।लेकिन स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा को जानने से पहले यह जान लेना परमावश्यक है कि महिलाओं में कामेच्छा की कमी के कारण क्या है।

महिलाओं में कामेच्छा की कमी के कारण

किसी भी महिला में यदि जवानी के दिनों में कामोत्तेजना में कमी आती है तो इसके निम्नलिखित कारण हो सकते हैं।

यदि किसी महिला को पति संगम के दौरान दर्द होता है जिसके कारण महिला चर्मोत्कर्ष तक नहीं पहुच पा रही है तो भी यह महिलाओं में कामेच्छा की कमी का कारण हो सकता है।

यदि किसी महिला को गठिया, कैंसर, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, और तंत्रिका संबंधी रोग है तो भी यह महिलाओं में कामेच्छा की कमी का कारण हो सकता है।

यदि कोई महिला डिप्रेशन कम करने की दवा ले रही है तो भी वह महिलाओं में कामेच्छा की कमी का कारण हो सकता है।

यदि कोई महिला तम्बाकू, गुटका,शराब आदि का सेवन करती है तो वह भी महिलाओं में कामेच्छा की कमी का कारण हो सकता है।

यदि किसी महिला की स्तन या जननेन्द्रिय से सम्बंधित कोई ऑपरेशन हुआ है तो भी वह महिलाओं में कामोत्तेजना की कमी का कारण हो सकता है।

यदि कोई महिला दिनभर अपने काम-काज में लीन रहती है तो उसके शरीरिक थकान के कारण भी उसकी कामोत्तेजना में कमी आ सकती है।

मासिक धर्म बंद होने से महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन की कमी के कारण भी महिलाओं की कामोत्तेजना में कमी आ सकती है।

यदि कोई महिला हमेशा अपने पति,बच्चों, माता-पिता तथा सास-ससुर के बारे में चिंता करती रहती है तो उसके कारण भी उसकी कामोत्तेजना में कमी आ सकती है।

स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा | Stri ki Kamottejana Badhane ki Homeophaithic Dawa

जिन महिलाओं में किसी कारण से जवानी के दिनों में कामोत्तेजना में कमी आ गयी है उनकी कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए निम्नलिखित होम्योपैथिक दवाओं का उपयोग किया जा सकता है।

1• LYCOPODIUM 30

इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है।जिन्हें पेट में गैस,अपच,मानसिक तनाव तथा जननांगों की खुश्की आदि के कारण कामोत्तेजना कम हो गयी है।

तो ऐसी महिलाओं की कामेच्छा को बढ़ाने के लिए Lycopodium 30 का प्रयोग किया जा सकता है।

2• SABAL SERRULATA Q

कुछ महिलाओं की कामोत्तेजना बहुत कम होती है। ऐसे में स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने के लिए इस होम्योपैथिक दवा का उपयोग किया जा सकता है।

3• CANTHARIS Q 

इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है जिन्हें पेशाब करने के दौरान होने वाले जलन व दर्द के कारण यौन इच्छा कम हो गयी है।

तो ऐसी महिलाओं की कामेच्छा को बढ़ाने के लिए Cantharis Q का उपयोग किया जा सकता है।

4• AGNUS CASTUS 30

इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है जिन्हें हस्तमैथुन,अधिक सेक्स अथवा प्रदर रोग के कारण उनके जननांग ढीले होकर कामोत्तेजना कम हो गयी है।

और उन्हें सेक्स करने के दौरान आनन्द की अनुभूति नहीं होती है।ऐसी महिलाओं की कमोत्तेजना को बढ़ाने के लिए Agnus Castus 30 होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।

5• ONOSMODIUM 30

इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है जिन्हें सेक्स करने के दौरान गर्भाशय में दर्द,यौन न्यूरस्थेनिया (नसों की कमजोरी), थकावट, पैरों में थकान आदि कारणों की वजह से महिलाओं की कमोत्तेजना में कमी आ गयी है।

तो ऐसी महिलाओं की कामोत्तेजना को बढ़ाने के लिए Onosmodium 30 होम्योपैथिक दवा का प्रयोग किया जा सकता है।

6• STAPHYSAGRIA 30

इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है जिन्हें सेक्स करने के दौरान जननांगों को छूने से तेज दर्द होता है।

ऐसी महिलाओं की कामेच्छा की कमी को दूर करने के लिए Staphysagria 30 दवा का उपयोग किया जा सकता है।

7• BERBERIS VULGARIS 30

इस दवा का प्रयोग उन महिलाओं में किया जाता है जिन्हें पति समागम के दौरान उनके जननांग में काटने और सुई चुभने जैसा दर्द होता है।

योनि में संकुचन के कारण उनकी कामेच्छा कम हो गयी है तो ऐसी महिलाओं की कामोत्तेजना को बढ़ाने के लिए Berberis Vulgaris 30 का उपयोग किया जा सकता है।

इसे भी पढ़े

कैलेडियम 30 होम्योपैथिक दवा के फायदे

इस लेख में आपने जाना कि स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा तथा महिलाओं में कामेच्छा की कमी के कारण आदि के बारे में पूरी जानकारी।
स्त्री की कामोत्तेजना बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके हमें जरूर बताएं।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की healthsahayata.inपुष्टि नहीं करता है, इनको केवल सुझाव के रूप में लें, इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Leave a Comment